The Lallantop

जब गोविंदा ने एक सीन शूट करने के लिए अमिताभ और रजनीकांत को तीन दिन इंतज़ार करवाया

विजय पाटकर ने बताया कि गोविंदा का यही एटीट्यूड उनका करियर खा गया. जबकि अमिताभ बच्चन और रजनीकांत आजतक काम कर रहे हैं.

post-main-image
गोविंदा, अमिताभ और रजनीकांत ने 'हम' फिल्म में साथ काम किया था.

90s के दौर में Govinda बॉलीवुड का बड़ा नाम बन चुके थे. इतने बड़े कि वो अपनी फिल्मों के सेट पर बड़े से बड़े स्टार को घंटों इंतजार करवाते थे. इस बात का खुलासा एक्टर Vijay Patkar ने किया है. विजय Singham, Simmba और Golmaal जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि गोविंदा ने Hum फिल्म के सेट पर अमिताभ और रजनीकांत को एक सीन शूट करने के लिए कई दिनों तक इंतजार करवाया था.

फिल्मीमंत्रा से हुई बातचीत में विजय ने गोविंदा पर कई खुलासे किए. एक्टर दीपक शिर्के से मिली एक जानकारी का हवाला देते हुए उन्होंने कहा,

“ 'हम' फिल्म की शूटिंग के वक्त मुकुल आनंद को सूरज निकलते वक्त का एक शॉट चाहिए था. उस समय VFX नहीं था. इसलिए ऐसे सीन सुबह सूरज निकलने पर ही शूट करने पड़ते थे. लेकिन ये सीन तीन दिन तक शूट नहीं हो सका. क्योंकि गोविंदा शूटिंग पर नहीं आ रहे थे. अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और बाकी कलाकार हर दिन सुबह उनका इंतजार करते रहे. चौथे दिन गोविंदा आए, और फिर जाकर वो सीन शूट हो पाया. फिर भी अमिताभ और रजनीकांत ने इस बात की कोई शिकायत नहीं की!"

बातचीत के दौरान विजय ने 'बड़े मियां छोटे मियां' से भी जुड़ा एक किस्सा बताया. उनके अनुसार, शूटिंग के वक्त अमिताभ अपनी कार लेकर गोविंदा को उनके बंगले से लाने जाया करते थे. विजय ने कहा, 

"वो (अमिताभ ) खुद अपनी कार में जाते थे और उनके (गोविंदा) लिए हॉर्न बजाते थे ताकि वो शूटिंग के लिए साथ चलें. वो उन्हें अपनी कार में बैठाकर सेट तक लाते थे. इसलिए बच्चन जी आज भी काम कर रहे हैं. अगर आपको नखरे दिखाने हैं, तो पहले उस मुकाम पर पहुंचिए. प्रोड्यूसर आपको काम करने के पैसे देता है, न कि नखरे उठाने के!"

विजय ने गोविंदा के एक्टिंग स्किल्स की खूब तारीफ की. पर साथ ही ये भी बताया कि प्रोड्यूसर्स को उनके एटीट्यूड के चलते काफी नुकसान उठाना पड़ा था. गोविंदा कभी भी सेट पर समय से नहीं आते थे. धीरे-धीरे यही बात उनका पूरा करियर खा गई. पिछले दिनों खुद गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने भी उन पर सवाल उठा दिए. बकौल सुनीता, जब अनिल कपूर, सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ जैसे उनके हमउम्र एक्टर्स आजतक काम कर रहे हैं. तो फिर गोविंदा जैसा लीजेंड घर में क्यों बैठा है?

वीडियो: 'अवतार के लिए 18 करोड़...', गोविंदा ने फिल्म मना करने की वजह भी बताई है