YRF Spy Universe की अगली फिल्म War 2 होने वाली है. मेकर्स ने फिल्म का प्रमोशनल कैंपेन शुरू कर दिया है. इसकी जानकारी देते हुए Hrithik Roshan ने एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने बताया कि 20 मई को NTR Jr के लिए कोई सरप्राइज़ आने वाला है. संभवत: ‘वॉर 2’ का मोशन पोस्टर या टीज़र. क्योंकि 20 मई को NTR जूनियर का बड्डे होता है. ये पहली बार होगा जब ऋतिक रोशन और NTR जूनियर किसी फिल्म में साथ दिखेंगे. अब तक इस फिल्म से कोई भी प्रमोशनल मटीरियल बाहर नहीं आया है. लोग इंतजार कर रहे हैं कि कब उन्हें इस फिल्म की पहली झलक देखने को मिलेगी.
20 मई को आएगा ऋतिक रोशन और NTR जूनियर की फिल्म 'वॉर 2' का झामफाड़ टीज़र?
ऋतिक रोशन और NTR जूनियर के बीच सोशल मीडिया पर अभी से ही भिड़ंत शुरू हो गई है.

ऋतिक ने 16 मई की सुबह X के एक पोस्ट में NTR जूनियर को टैग करते हुए लिखा,
“क्या आपको पता है कि 20 मई को क्या एक्सपेक्ट करना है? मेरा यकीन करिए आपको कोई आइडिया नहीं कि उस दिन क्या होने वाला है. आप उसके लिए तैयार हैं?”
इस पोस्ट पर NTR जूनियर ने भी अपना जवाब दिया. उन्होंने ऋतिक को शुक्रिया कहते हुए कहा,
“अडवांस में शुक्रिया ऋतिक सर. मैं कबीर का शिकार करके आपको एक खास रिटर्न गिफ्ट देने के लिए और इंतज़ार नहीं कर सकता.”
दोनों एक्टर्स के बीच हुई इस बातचीत के बाद से ही X पर 'वॉर 2' ट्रेंड करने लगा. लोग अनुमान लगा रहे हैं कि 20 मई को शायद इस फिल्म का टीजर रिलीज हो. Gulte न्यूज पोर्टल ने तो ऋतिक की अनाउंसमेंट से भी करीब 12 घंटे पहले ही बता दिया था कि 20 मई को 'वॉर 2' का टीज़र आने वाला है. इस फिल्म की पहली झलक स्पाय यूनिवर्स की पिछली फिल्म ‘टाइगर 3’ में देखने को मिली थी. सलमान खान स्टारर इस फिल्म के पोस्ट-क्रेडिट सीन में ‘वॉर 2’ से ऋतिक रोशन का किरदार कबीर नज़र आता है. जो अब भयानक किलर बन चुका है. और उसने लाशों का ढेर लगा दिया है. इसके बाद लोगों ने ये अंदाज़ा लगाना शुरू कर दिया था कि ‘वॉर 2’ में शायद ऋतिक नेगेटिव या ग्रे शेड वाले रोल में नज़र आ सकते हैं. मगर असल में क्या होने वाला है, ये तो फिल्म का टीज़र-ट्रेलर देखने के बाद ही समझ आएगा.
अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बन रही 'वॉर 2' एक हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म है. ये 2019 में आई 'वॉर' का ही सीक्वल है. फिल्म के लीड ऋतिक रोशन होंगे, जबकि NTR जूनियर इसके विलेन बताए जा रहे हैं. ये बॉलीवुड में NTR जूनियर की डेब्यू फिल्म भी है. फिल्म में दोनों एक्टर्स के बीच धमाकेदार एक्शन सीन्स तो हैं ही. साथ ही एक जबरदस्त डांस सीक्वेंस भी शूट हुआ है. ऋतिक और NTR जूनियर के अलावा कियारा आडवाणी भी इस प्रोजेक्ट का अहम हिस्सा होंगी. ये फिल्म 14 अगस्त, 2025 में ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
वीडियो: वॉर 2 में बॉडी डबल से मना किया, बॉलीवुड पर लगाए गंभीर आरोप