ap dhillon share a teaser of a song video starring salman khan and sanjay dutt
सलमान खान-संजय दत्त के धांसू प्रोजेक्ट का टीज़र आ गया
खबरें हैं कि Salman Khan की Sikandar में Sanjay Dutt विलन के रोल में नज़र आएंगे. मगर उसके पहले दोनों AP Dhillon के साथ एक प्रोजेक्ट में दिखाई देने वाले हैं.
सलमान खान और संजय दत्त एपी ढिल्लों के एक म्यूज़िक वीडियो में साथ नज़र आने वाले हैं.
कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि Salman Khan और Sanjay Dutt एक साथ एक प्रोजेक्ट में दिखाई देने वाले हैं. फाइनली इस प्रोजेक्ट की ऑफिशियली अनाउंसमेंट हो गई है. साथ ही इसका फर्स्ट लुक भी आ गया है. संजय दत्त और सलमान खान पंजाबी सिंगर और रैपर AP Dhillon के साथ एक म्युज़िक वीडियो में दिखाई देने वाले हैं.
एपी ढिल्लों ने 02 अगस्त को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस सॉन्ग वीडियो का फर्स्ट लुक शेयर किया. इस गाने का नाम होगा Old Money. शेयर किए हुए मोशन पोस्टर में सलमान और संजय दत्त के कैरीकेचर्स दिख रहे हैं. गोलियां-बंदूक भी नज़र आ रही हैं. जिसे देखकर ये तो तय है कि बहुत मौज आने वाली है. सलमान खान ने इस टीज़र को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. लिखा है,
''सिंगर तो था ही अच्छा, अब एपी एक्टर बन गया है. इस सिंगिंग एक्शन स्टारर की रिलीज़ का इंतज़ार है...''
सलमान की इस स्टोरी से पता चल गया है कि ये फुल फ्लेज्ड सॉन्ग वीडियो नहीं होगा. इसमें कुछ-कुछ एक्टिंग का स्कोप भी नज़र आ रहा है. फिलहाल इस गाने की रिलीज़ को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है. टीज़र में अगस्त 2024 लिखा गया है. हो सकता है इस महीने के आखिर में इसे रिलीज़ किया जाए. सलमान और संजय एक साथ करीब 14 साल बाद किसी प्रोजेक्ट में साथ दिखेंगे. इससे पहले साल 2012 में आई 'सन ऑफ सरदार' में सलमान खान का कैमियो था.
दोनों ने एक साथ 'साजन', 'चल मेरे भाई' जैसी फिल्मों में काम किया है. 'बिग बॉस' रिएलिटी शो में भी संजय दत्त और सलमान खान स्क्रीन शेयर करते दिखाई दिए थे. पिछले दिनों खबरें आईं कि इस प्रोजेक्ट के लिए लगातार मीटिंग्स हो रही हैं. सलमान के पनवेल फार्महाउस में ये मीटिंग की जा रही है. टाइम्स नाउ ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. सोर्स ने पोर्टल को बताया,
''सलमान खान और संजय दत्त दोनों एक-दूसरे को काफी पसंद करते हैं. दोनों ही एक-दूसरे के साथ लंबे समय से काम भी करना चाह रहे थे. अब सलमान और संजय एक म्यूज़िकल प्रोजेक्ट के लिए साथ कोलैबरेट करने जा रहे हैं. ये स्पेशल गाना होगा. जिसके लिए संजय और सलमान खान को अप्रोच किया गया है.''
ख़ैर, खबरें ये भी चल रही हैं कि सलमान खान, साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'सिकंदर' में संजय दत्त होंगे. दावा किया जा रहा है कि वो फिल्म में बतौर विलन दिखाई देंगे. हालांकि इस पर भी कोई पुख्ता जानकारी नहीं आई है.
वीडियो: सिकंदर में संजय दत्त के विलन होने की खबरें थी, उससे पहले एक और प्रोजेक्ट की चर्चा है