The Lallantop

'पहेली' की स्क्रिप्ट सुन शाहरुख ने सिगरेट जलाई और कहा, ''फिल्म को प्रोड्यूस कर सकता हूं क्या?''

'पहेली' को जनता का कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला लेकिन क्रिटिकली इसे सराहा गया. फिल्म के गाने भी खूब पसंद किए गए.

Advertisement
post-main-image
शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की फिल्म 'पहेली' के गाने को खूब पसंद किया गया था.

साल 2005. शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की एक फिल्म आई. नाम था 'पहेली'. राजस्थान के एक गांव की कहानी. जहां एक भूत को नई-नवेली दुल्हन से प्यार हो जाता है. जिस वक्त बड़े पर्दे पर 'बंटी और बबली', 'दस' और 'सरकार' जैसी फिल्में आ रही थीं, उस वक्त अमोल पालेकर 'पहेली' लेकर आए. जिसका कॉन्सेप्ट बिल्कुल नया था. ऐसी कहानी जिसे सुनकर शाहरुख खान खुद फिल्म पर पैसा लगाने को तैयार हो गए. अमोल ने रिसेंटली एक इंटरव्यू में बताया कि 'पहेली' शाहरुख खान तक कैसे पहुंची.

Advertisement

'पहेली' को जनता का कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला लेकिन क्रिटिकली इसे सराहा गया. फिल्म के गाने भी खूब पसंद किए गए. इसे भारत की तरफ से ऑस्कर्स भी भेजा गया. डायरेक्टर अमोल पालेकर ने एक इंटरव्यू में बताया कि शाहरुख खान ने 'पहेली' का नरेशन सुनने के बाद क्या कहा था. राजश्री को दिए एक इंटरव्यू में अमोल ने बताया कि 'पहेली' में वो किसी नए चेहरे को लेना चाहते थे. किसी ने उन्हें सजेस्ट किया कि उन्हें किसी बड़े स्टार को लेना चाहिए.

इसके बाद अमोल पालेकर स्क्रिप्ट लेकर शाहरुख खान के पास पहुंचे. शाहरुख 'पहेली' के कॉन्सेप्ट से इतना खुश हुए कि ना सिर्फ इसमें लीड रोल करने को तैयार हुए बल्कि इसे प्रोड्यूस करने का भी ऑफर दे दिया. अमोल ने बताया

Advertisement

''नरेशन सुनने के बाद शाहरुख खान ने सिगरेट जलाई और मुझसे कहा, 'सर, अगर आपको परेशानी ना हो, तो क्या ये फिल्म मैं प्रोड्यूस कर सकता हूं?'''

अमोल ने कहा कि शाहरुख के साथ काम करना बहुत आसान है. वो कहते हैं,

''सिर्फ एक एक्टर के तौर पर ही नहीं बल्कि प्रोड्यूसर के तौर पर भी शाहरुख के साथ काम करना अच्छा लगता है. मैंने फिल्म के लिए उनके सामने जो भी कंडीशन्स रखीं, उन्होंने सभी के लिए हां कह दिया.''

Advertisement

अमोल ने बताया कि उस वक्त एक ही शेड्यूल में फिल्मों को पूरा करने का चलन नहीं था. मगर शाहरुख ने इस फिल्म को एक शेड्यूल में पूरा किया. शाहरुख ने 'पहेली' के लिए वो सबकुछ किया जो वो कर सकते थे. अमोल ने ये भी बताया कि इस फिल्म में वो जिस भी एक्टर्स को कास्ट करना चाहते थे, फिर चाहे वो हिंदी इंडस्ट्री से हों या मराठी इंडस्ट्री से, उन सभी को ऑन बोर्ड लाने का काम भी शाहरुख ने ही किया था.

'पहेली' में रानी मुखर्जी, अनुपम खेर, जूही चावला, सुनील शेट्टी और अमिताभ बच्चन जैसे एक्टर्स थे. फिल्म साल 1973 में आई फिल्म 'दुविधा' की रीमेक थी. जिसे मणि कौल ने डायरेक्ट किया था. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान स्टेज पर पहुंचे, महिला ने उन्हें खींचकर किस कर लिया, अब जनता भड़की है

Advertisement