The Lallantop

'कन्नप्पा' में पकड़ी गई अक्षय की चोरी, लोग बोले- करोड़ों रुपए देकर प्रोड्यूसर इसके लिए मानते कैसे हैं

'कन्नप्पा' से अक्षय कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसके बाद लोग अक्षय को 'टेलीप्रॉम्प्टर कुमार' बुलाने लगे हैं.

Advertisement
post-main-image
'सरफ़िरा' में भी टेलीप्रॉम्प्टर से डायलॉग पढ़ने के लिए अक्षय की खूब आलोचना हुई थी.

Vishnu Manchu की Kannappa में Akshay Kumar का कैमियो बड़ा हाइलाइट था. फिल्म में वो भगवान शिव का किरदार में थे. लोगों ने उनके काम को काफी पसंद भी किया. मगर बीतते समय के साथ इस फिल्म से जुड़ी अन्य चीज़ें बाहर आ रही हैं. इन दिनों ‘कन्नप्पा’ से अक्षय का एक वीडियो वायरल हो रहा है. लोगों का कहना है कि इस वीडियो में अक्षय की चोरी पकड़ी गई. क्योंकि वो अपने डायलॉग्स याद करके नहीं, बल्कि टेलीप्रॉम्प्टर से पढ़कर बोल रहे हैं. इससे पहले Sarfira के दौरान भी टेलीप्रॉम्प्टर से डायलॉग पढ़ने के लिए उनकी काफी ट्रोलिंग हुई थी.

Advertisement

सोशल मीडिया पर 'कन्नप्पा' से अक्षय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. इसमें वो भगवान शिव की वेशभूषा में नजर आ रहे हैं. उनके बगल में मां पार्वती के किरदार में काजल अग्रवाल बैठी हैं. सीन में अक्षय उनसे कुछ सीरियस बातचीत कर रहे हैं. मगर लोगों ने नोटिस किया कि उनकी आंखें कुछ अटपटे ढंग से मूव कर रही हैं. जूम करने पर उनकी पुतलियां कुछ इस तरह से हिलती दिखीं, जैसे वो स्क्रीन से कुछ पढ़ रहे हों. लोगों ने आरोप लगाए कि वो टेलीप्रॉम्प्टर से अपने डायलॉग पढ़ रहे हैं. कुछ ने तो उनकी आंखों में सफेद स्क्रीन दिखने का दावा तक कर दिया.

एक यूजर ने लिखा,

Advertisement

"टेलीप्रॉम्प्टर कुमार. अक्षय कुमार डायलॉग पढ़ने के लिए टेलीप्रॉम्प्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं. 40 दिन में फिल्में ऐसे ही पूरी होती हैं."

महियंक ने अक्षय के पास्ट को याद करते हुए कमेंट किया,

"अक्षय कुमार, जो कभी सबसे पैशनेट और टैलेंटेड एक्टर्स में गिने जाते थे, अब अपने सारे डायलॉग्स टेलीप्रॉम्प्टर से पढ़ते हैं. अब उन्हें एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं रही. एक समय था जब वो कॉमेडी और एक्शन फिल्मों के बादशाह थे. लेकिन अब तो वो अपने डायलॉग्स याद करने की भी परवाह नहीं करते."

Advertisement
kannappa
एक यूजर का कमेंट.

एक अन्य यूजर ने इस मामले में डायरेक्टर्स पर भी सवाल उठाया. लिखा,

"ये बहुत गलत है. खासकर तब, जब वो करोड़ों-करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं. ये इंसान 100 करोड़ की फीस लेने के अलावा प्रॉफिट भी शेयर करता है. कम-से-कम उन्हें अपने डायलॉग तो याद करने चाहिए. डायरेक्टर्स और मेकर्स इसके लिए मान कैसे जानते हैं?"

kannappa
एक यूजर का कमेंट.

ये पहला मामला नहीं जब अक्षय पर इस तरह के आरोप लगे हैं. 2024 में आई 'सरफ़िरा' में भी वो टेलीप्रॉम्प्टर से अपने डायलॉग पढ़ते पाए गए थे. बता दें कि 'कन्नप्पा' में भगवान शिव के इस किरदार के लिए अक्षय ने 10 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. रोचक बात ये है कि फिल्म में उनके किरदार का स्क्रीनटाइम भी 10 मिनट के आसपास है. यानी स्क्रीन पर हर मिनट दिखने के लिए उन्हें लगभग 1 करोड़ रुपया मिले हैं.

वीडियो: तेलुगु डायरेक्टर और प्रोड्यूसर Bharadwaja Thammareddy कन्नप्पा में शिव-पार्वती को देख क्यों भड़क गए?

Advertisement