The Lallantop

"कन्नप्पा में शिव और पार्वती को देखकर मैं चिढ़ गया"- अक्षय कुमार पर भड़के प्रोड्यूसर

फिल्म को 200 करोड़ के बजट पर बनाया गया था. जिसमें से 10 करोड़ रुपए अक्षय की फीस थी. ये जानकर उन्होंने कहा कि फिल्म पर इतना पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं थी.

Advertisement
post-main-image
विष्णु के मुताबिक उन्होंने 10 साल पहले ही इस फिल्म की कहानी लिख ली थी.

Vishnu Manchu ने Kannappa को हिट बनाने के लिए देशभर के बड़े स्टार्स जमा किए. Prabhas, Mohanlal और यहां तक कि Akshay Kumar को भी साथ ले आए. देखा जाए तो फिल्म जितनी चली, ज्यादातर इस तिकड़ी की वजह से चली. अक्षय ने फिल्म में भगवान शिव का किरदार निभाया है. जबकि मां पार्वती के किरदार में Kajal Aggarwal नजर आईं. उनका कैमियो फिल्म की बड़ी हाइलाइट्स में से एक था. मगर चर्चित तेलुगु डायरेक्टर और प्रोड्यूसर Bharadwaja Thammareddy इससे खफा हैं. उनके मुताबिक, फिल्म में शिव-पार्वती को देखकर वो चिढ़ गए थे.  

Advertisement

ABN तेलुगु से बात करते हुए तम्मारेड्डी ने 'कन्नप्पा' पर अपना फीडबैक दिया. उन्होंने कहा,

"मैंने 'कन्नप्पा' फिल्म देखी, जो मुझे अच्छी लगी. लेकिन जब इसे बनाने की बारी आई, तो मेकर्स ने पैन-इंडिया रिलीज को ध्यान में रखा. उन्होंने भक्ति के सही पहलू पर ध्यान नहीं दिया. अगर फिल्म में भक्ति भावना का ध्यान रखा गया होता, तो ये बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये तक कमा सकती थी. फिल्म में शिव (अक्षय कुमार) और पार्वती (काजल अग्रवाल) को देखकर मैं चिढ़ गया. इन दोनों को छोड़कर बाकी सभी किरदार अच्छे थे."

Advertisement

तम्मारेड्डी ने 'कन्नप्पा' की तारीफ की. साथ ही इसके बॉक्स ऑफिस पर पिटने की वजह भी बताई. दरअसल इसे 200 करोड़ के बजट पर बनाया गया था. ये जानकर उन्होंने कहा कि फिल्म पर इतना पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं थी. मेकर्स को बड़े बजट से ज्यादा भक्ति भाव पर जोर देना चाहिए था. उन्होंने कहा कि फिल्म ट्रोल जरूर हुई मगर वो इतनी भी बुरी नहीं है. इसलिए लोगों को उसे कम-से-कम एक बार तो देखना ही चाहिए. विष्णू मंचू ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मोहनलाल और प्रभास ने इस फिल्म में काम करने के लिए कोई पैसे नहीं लिए थे. वहीं कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि अक्षय ने फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपए चार्ज किए. जबकि उनका कैरेक्टर स्क्रीन पर बमुश्किल 10 मिनट के लिए नज़र आता है.

‘कन्नप्पा’ को मुकेश कुमार सिंह ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. विष्णु मंचू ने फिल्म में लीड रोल करने के साथ-साथ इसकी कहानी भी लिखी है. विष्णु के मुताबिक उन्होंने 10 साल पहले ही इस फिल्म की कहानी लिख ली थी. मगर उस पर फिल्म बनाने में उन्हें काफी वक्त लग गया. ‘कन्नप्पा’ में अक्षय, मोहनलाल, प्रभास, विष्णु और काजल के अलावा मोहन बाबू, आर. सरथकुमार, मुकेश ऋषि, प्रीति मुकुंदन, मधु और ब्रह्मानंदम ने भी काम किया है. 

वीडियो: कन्नप्पा के लिए प्रभास और मोहनलाल कैसे माने? विष्णु मंचू सब बताया

Advertisement

Advertisement