Kantara को मिली जबरदस्त सक्सेस के बाद Rishab Shetty इसके प्रीक्वल Kantara Chapter 1 पर काम कर रहे हैं. पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपए की कमाई की थी. ऋषभ के हिस्से इसमें से 4 करोड़ रुपये आए थे. मगर 'कांतारा चैप्टर 1' के लिए उन्हें सीधे 2400 परसेंट की हाइक मिल गई है. अब ऋषभ को इतनी फीस मिल रही है, जितने में एक पिक्चर बन जाती है. इसके अलावा उन्हें फिल्म को होने वाले प्रॉफिट में से भी हिस्सा मिलेगा.
'कांतारा चैप्टर 1' के लिए ऋषभ शेट्टी को मिलेगी 2400 परसेंट ज़्यादा फीस
'कांतारा चैप्टर 1' के लिए ऋषभ शेट्टी की फीस उन्हें देश के हाइएस्ट पेड एक्टर्स में से एक बना देगी.

2022 में आई 'कांतारा' ब्लॉकबस्टर रही थी. इसलिए इसके प्रीक्वल का लोगों को इंतज़ार है. ट्रेड ये मानकर चल रहा है कि इसका सीक्वल भी श्योर शॉट सुपरहिट होगा. इस कारण ऋषभ ने भी अपने फीस पहले से बढ़ा ली है. इसका बड़ा कारण उनके कंधों पर पड़ने वाली जिम्मेदारी भी है. पहले पार्ट की ही तरह इस बार भी वो इसमें एक्टर, राइटर और डायरेक्टर का ट्रिपल रोल निभा रहे हैं. कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषभ ने इस बार 100 करोड़ की भारी-भरकम फीस चार्ज की है. 'कांतारा' की तुलना में ये 2400 परसेंट ज्यादा है.
ये फीस उन्हें देश के हाइएस्ट पेड एक्टर्स में से एक बना देगी. रोचक बात ये है कि उनके हिस्से केवल 100 करोड़ ही नहीं आ रहे. उन्होंने प्रोड्यूसर्स के साथ प्रॉफिट शेयरिंग डील भी साइन की है. यानी फिल्म जितना मुनाफा कमाएगी, उसका भी कुछ प्रतिशत ऋषभ मिलेगा. अनुमान है कि प्रॉफिट शेयरिंग से ऋषभ के खाते में कम से कम 50 करोड़ रुपये आएंगे.
ऋषभ शेट्टी पिछले तीन सालों से 'कांतारा चैप्टर 1' पर काम कर रहे हैं. फिल्म को इसी साल 02 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर रिलीज किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट को होम्बाले फिल्म्स प्रोड्यूस कर रही है. हाल ही में इसका एक वॉर सीक्वेंस फिल्माया गया है. इसमें 500 फाइटर्स और कुल 3000 लोगों का बड़ा क्रू भी शामिल था. इसी दिन श्रीराम राघवन की ‘इक्कीस’ भी रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है.
वीडियो: कांतारा की शूटिंग एक बार फिर रुकी, क्रू मेम्बर्स की नाव पलटी