Allu Arjun की Pushpa 2 ऑफिशियली पोस्टपोन हो गई है. पिछले कई दिनों से ये सुगबुगाहट थी कि 'पुष्पा 2' को 15 अगस्त पर नहीं रिलीज़ किया जा सकेगा. मगर फाइनली मेकर्स ने चुप्पी तोड़ी और नए पोस्टर के साथ इसकी नई रिलीज़ डेट 06 दिसंबर अनाउंस कर दी. हालांकि इस पोस्टपोन के पीछे कई सारी वजहें बताई गईं. री-शूट से लेकर वीएफएक्स तक पर आरोप दागे गए. अब खबर है कि 'पुष्पा 2' के आगे खिसकने में फहाद फासिल का भी हाथ था.
क्या फहाद फासिल की ईगो की वजह से पोस्टपोन हुई अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2'?
Pushpa 2 के आगे खिसकने की वजह से मेकर्स को तगड़ा नुकसान भी हुआ है. खबरें हैं कि प्रोड्यूसर्स को 40 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.

मीडिया में लगातार 'पुष्पा 2' के खिसकने की खबरें आ रही थी. कभी बताया गया कि एडिटर ने बीच में फिल्म छोड़ दी. फिर बताया गया कि डायरेक्टर सुकुमार कुछ हिस्सों से संतुष्ट नहीं हैं, इसलिए उन्हें रीशूट किया जाएगा. साथ ही फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन और VFX के लिए भी टाइम चाहिए. अब बताया जा रहा है कि फहाद फासिल की ईगो की वजह से ये फिल्म इतनी लंबी खींच दी गई है.
तेलुगु 360 डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक फहाद फासिल ने इस साल जनवरी और फरवरी 2024 की अपनी पूरी डेट्स सुकुमार को दी थी. ताकि 'पुष्पा 2' पूरी हो जाए. मगर फिल्म के एडिटर ने जब इसे छोड़ा तो सारा खेला बिगड़ गया. खबर आई की सुकुमार फिर से कुछ हिस्सों को शूट करना चाहते हैं. डायरेक्टर के इसी मूव से फहाद खुश नहीं थे. वो जनवरी-फरवरी के बाद लगातार फिल्में साइन कर रहे थे. इसलिए उनके पास 'पुष्पा 2' के लिए डेट्स ही नहीं थीं.
बहुत सारी कोशिशों के बाद भी वो 'पुष्पा 2' के शेड्यूल के साथ अपनी तारीखें मैच नहीं कर पा रहे थे. इसी वजह से कुछ शूटिंग अभी तक पूरी नहीं हो सकी. जिसके कारण इसे पोस्टपोन करना पड़ा. यहां तक की अपने पुराने इंटरव्यू में भी फहाद ने कहा था कि 'पुष्पा-द राइज़' बतौर एक्टर उन्हें किसी भी तरह हेल्प नहीं करती. इस डेट्स और ईगो के क्लैशेस की वजह से 'पुष्पा 2' के मेकर्स को तगड़ा नुकसान हुआ है. रिलीज़ डेट आगे बढ़ने की वजह से मेकर्स को करीब 40 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.
नई रिलीज़ डेट को अनाउंस करते हुए मेकर्स ने ये भी कहा था कि फिल्म को क्यों लेट रिलीज़ किया जा रहा है. इस लंबे नोट में लिखा था,
''ये फैसला ऑडियंस, और फिल्म के हित में लिया गया है. हम क्वालिटी के साथ समझौता किए बिना आपको बड़े परदे पर एक यादगार अनुभव देना चाहते हैं. सभी भाषाओं में जिस तरह से हमारी फिल्म के टीज़र और गानों को रिस्पॉन्स मिला है, उसे देखकर दिल भर आता है. हम ऐसी फिल्म डिलीवर करने का वादा करते हैं जिसे आप सभी प्यार करेंगे.''
''हम दुनियाभर की ऑडियंस और हमारे पार्टनर्स का शुक्रिया अदा करते हैं. मीडिया और फिल्म इंडस्ट्रीज़ ने भी हमारा समर्थन किया है. 'पुष्पा 2: द रूल' अब 06 दिसम्बर 2024 को रिलीज़ होगी. आप सिनेमाघरों में केवल बेस्ट काम देखने वाले हो.''
ख़ैर, 'पुष्पा 2' के आगे खिसकने की वजह से कई फिल्मों को ब्रीदिंग स्पेस मिल गया है. अब 15 अगस्त को अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' और जॉन अब्राहम की 'वेदा' रिलीज़ होने वाली हैं. वहीं अब 'पुष्पा 2' का क्लैश विकी कौशल की 'छावा' से होगा.
वीडियो: ऐसा क्या हुआ? ऐन वक्त पर क्यों पोस्टपोन हुई अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2'