The Lallantop

प्रभास को पीछे छोड़कर अल्लू अर्जुन सबसे ज़्यादा फीस पाने वाले पैन-इंडिया स्टार बन गए?

सच्चाई ये है कि अल्लू अर्जुन 125 करोड़ रुपए की फीस लेने के बावजूद प्रभास के आसपास नहीं पहुंचे हैं.

Advertisement
post-main-image
'सलार' में प्रभास. 'पुष्पा' में अल्लू अर्जुन.

खबरें आ रही हैं कि Allu Arjun सबसे महंगे तेलुगु स्टार बन गए हैं. उन्होंने सबसे ज़्यादा फीस लेने के मामले में Prabhas को भी पीछे छोड़ दिया है. बताया जा रहा है कि Sandeep Reddy Vanga की फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन ने 125 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं. जबकि प्रभास एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपए की फीस लेते हैं. मगर ये खबर थोड़ी फॉल्टी है.

Advertisement

कई खबरों में ये दावा किया गया कि अल्लू अर्जुन से ज़्यादा फीस अब तक किसी तेलुगु फिल्म स्टार ने नहीं ली है. मगर ट्रैक टॉलीवुड डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक जो भी स्टार पैन-इंडिया फिल्म कर रहा है, वो 120 करोड़ रुपए की फीस चार्ज कर रहा है. अल्लू अर्जुन ने कुछ अलग नहीं किया है. बस उनकी पीआर टीम इस चीज़ को हेवी तरीके से प्रचारित कर रही है. उसी रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि प्रभास ने मारुति के साथ आने वाली फिल्म के लिए 150 करोड़ रुपए की फीस ली है. अगर वो फीस की बजाय प्रॉफिट शेयरिंग करते हैं, तो फिल्म के सफल होने पर वो 200 करोड़ रुपए लेकर घर जाएंगे. प्रॉफिट शेयरिंग का मतलब फिल्म की कमाई का एक हिस्सा. अगर ऐसा है, तो अल्लू अर्जुन प्रभास के आसपास भी फटकते नज़र नहीं आ रहे.

salaar, prabhas,
‘सलार’ के पोस्टर पर प्रभास.

कहा जा रहा है कि ये सारी खबरें अल्लू अर्जुन की पीआर टीम फैला रही है. ताकि वो अल्लू अर्जुन को प्रभास से बड़ा स्टार दिखा सकें. पिछले दिनों ऐसी खबरें भी आई थीं कि अल्लू अर्जुन ने 'पुष्पा 2' के डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स के लिए 1000 करोड़ रुपए मांग रहे हैं. क्योंकि उन्हें लगता है कि फिल्म का बज़ जबरदस्त है. ऐसे में 'पुष्पा- द रुल',  RRR और KGF 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भी पीछे छोड़ सकती है. ये पूरी खबर यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

Advertisement

प्रभास ने 'बाहुबली' के बाद से अब तक कोई क्लीन हिट नहीं दी है. मगर इससे उन्हें मिलने वाले मौकों पर कुछ खास फर्क नहीं पड़ा है. और अगले कुछ समय में उनकी जो फिल्में आने वाली हैं, वो बाजा फाड़ होने जा रही हैं. क्योंकि वो KGF वाले प्रशांत नील की फिल्म 'सालार' में काम कर रहे हैं. इसके बाद वो डायरेक्टर मारुति की एक फिल्म कर रहे हैं. उनके खाते में नाग अश्विन की Project K भी है. इन सभी फिल्मों से पब्लिक और ट्रेड दोनों को बहुत उम्मीदें हैं.

जबकि अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' के बाद से कोई फिल्म रिलीज़ नहीं हुई है. वो फिलहाल 'पुष्पा 2' पर काम कर रहे हैं. इसके बाद उन्होंने टी-सीरीज़ के प्रोडक्शन में संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म साइन की है. खबरें हैं कि वो त्रिविक्रम के साथ भी एक फिल्म को लेकर बातचीत कर रहे हैं. जहां तक बात रही 'पुष्पा 2' की, तो उस फिल्म से ऐसी उम्मीदें तो नहीं है कि वो KGF 2 का रिकॉर्ड तोड़ देगी. हालांकि ऐसा नहीं होगा, ये भी नहीं कहा जा सकता. वो फिल्म के टीज़र/ट्रेलर को मिलने वाले रिस्पॉन्स पर निर्भर करेगा. 

वीडियो: 'पुष्पा' वाले अल्लू अर्जुन के फैमिली में हैं 12 स्टार्स, जानिए पूरी कहानी

Advertisement

Advertisement