Malayalam Actor Shweta Menon पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा है. उनकी कुछ फिल्मों और कुछ विज्ञापनों में उत्तेजक दृश्यों के लिए उन पर केस दर्ज हुआ है. पीपिंग मून की रिपोर्ट के मुताबिक मार्टिन मेनाचेरी नाम के शख्स ने उनके खिलाफ पीटिशन फाइल की थी. कोर्ट से निर्देश मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. श्वेता मेनन इससे पहले भी विवादों में आ चुकी हैं. इस बार मामला क्या है, पढिए विस्तार से.
सलमान और आमिर की हीरोइन पर पैसों के लालच में अश्लीलता फैलाने का आरोप, केस दर्ज
श्वेता पर आरोप है कि उनकी फिल्मों और कॉन्डम एड्स में आपत्तिजनक कॉन्टेंट है, जो एडल्ट वेबसाइट्स पर वायरल हो रही हैं.

श्वेता के खिलाफ दाखिल पीटिशन में लिखा गया कि पैसों के लालच में वो उत्तेजक और आपत्तिजनक फिल्में-विज्ञापन बना रही हैं. जो सोशल मीडिया और एडल्ट वेबसाइट्स के जरिए वायरल हो जाती हैं. ‘रतिनिर्वेदम’, ‘पलेरी मनिक्यम: अ मिडनाइट मर्डर मिस्ट्री’ और ‘कलिमन्नू’. ये श्वेता की वो फिल्में हैं, जिनमें आपत्तिजनक कॉन्टेंट होने के आरोप लगे हैं. साथ ही एक कॉन्डम के विज्ञापन में भी उनकी मौजूदगी पर सवाल उठाए गए हैं.

पीटिशन में ये भी लिखा गया है कि इस तरह का कॉन्टेंट बच्चों और नौजवानों पर नेगेटिव असर डालता है. समाज को ग़लत संदेश देता है. कोर्ट की तरफ़ से निर्देश मिलने के बाद केरल के एर्नाकुलम सेंट्रल पुलिस स्टेशन में केस फाइल हो गया है. ऑब्सेनिटी प्रोहिबिशन एक्ट और IT एक्ट के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. हालांकि श्वेता की तरफ़ से इस पर अब तक कोई बयान नहीं आया है.
हम बता दें कि साल 2013 में भी श्वेता मेनन का नाम विवादों में आया था. हालांकि तब शिकायत खुद श्वेता ने की थी. मामला एक इवेंट में उनके साथ बदसलूकी का था. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक श्वेता ने 71 वर्षीय कांग्रेस MP एन पीतम्बरा कुरुप के खिलाफ सेक्शुअल अब्यूज़ की शिकायत की थी.
बहरहाल, श्वेता मेनन के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वो फेमिना मिस इंडिया एशिया पैसिफिक 1994 की विनर रह चुकी हैं. श्वेता मेनन आमिर खान और अजय देवगन की फिल्म ‘इश्क’ में नज़र आई थीं. फिल्म के सॉन्ग ‘हमको तुमसे प्यार है...’ इन्हीं तीन एक्टर्स पर फिल्माया गया था. सलमान खान की ‘बंधन’ में भी श्वेता ने काम किया था.
वीडियो: आमिर खान के घर से तीन गाड़ियों में निकले 25 IPS ऑफिसर्स, क्यों आए थे, पता चल गया?