The Lallantop

BJP कार्यकर्ताओं पर लगा सब्जी लूटने का आरोप, दुकानदार ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

हंगामे के दौरान BJP कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर एक ठेले से सब्जियां उठाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर फेंकना शुरू कर दिया. सब्जी विक्रेता ने यह भी आरोप लगाया है कि BJP कार्यकर्ता उसके ठेले से 800 रुपये भी उठा ले गए. क्या है पूरा मामला?

Advertisement
post-main-image
सब्जी विक्रेता ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई (फोटो: आजतक)
author-image
सिमर चावला

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में एक सब्जी विक्रेता ने BJP कार्यकर्ताओं पर सब्जी चोरी का आरोप लगाया है. दरअसल, BJP कार्यकर्ता कांग्रेस दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे थे. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ. आरोप है कि इस दौरान BJP कार्यकर्ताओं ने एक ठेले से सब्जियां उठाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर फेंकना शुरू कर दिया. सब्जी विक्रेता ने यह भी आरोप लगाया है कि BJP कार्यकर्ता उसके ठेले से रुपये भी उठा ले गए. जिसके बाद थाने में जाकर उसने शिकायत दर्ज कराई.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
क्या है पूरा मामला?

बिहार में INDIA ब्लॉक के एक कार्यक्रम के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था. जिसे लेकर देश भर में BJP कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए. इसी तरह का एक विरोध प्रदर्शन कानपुर में भी हुआ. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, 31 अगस्त को BJP कार्यकर्ता मेस्टन रोड पर कांग्रेस दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन करने पहुंच थे. 

रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर बवाल हुआ. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर जमकर जूते-चप्पल और लात-घूंसे चलाए. पुरुष ही नहीं बल्कि महिला कार्यकर्ताओं के बीच भी धक्का-मुक्की हुई. इस दौरान वहां मौजूद एक सब्जी के ठेले से BJP कार्यकर्ताओं ने सब्जियां उठाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर फेंकना शुरू कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराने की कोशिश की. इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिसकर्मियों से भी जमकर बहस हुई. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: फूलों की जगह 'जूतों का बुके', सतह पर आई कानपुर बीजेपी की जूतम पैजार

इसके बाद, सोमवार, 1 सितंबर को सब्जी विक्रेता राजेश सोनकर ने थाने जाकर BJP कार्यकर्ताओं के खिलाफ तहरीर दी. डिप्टी पड़ाव निवासी राजेश ने शिकायत में बताया कि 31 अगस्त को हुए हंगामे के दौरान BJP कार्यकर्ताओं ने उसके ठेले से सब्जियां उठाकर फेंकी और ठेले से 800 रुपये निकाल लिया.

राजेश का कहना है कि झगड़े के चलते ठेले से फल-सब्जियां बर्बाद हो गईं. तिलक हॉल के आसपास खड़े अन्य विक्रेताओं का भी नुकसान हुआ, क्योंकि मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर सब्जियां और फल फेंकने शुरू कर दिए. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

Advertisement

वीडियो: कानपुर में भाजपा MLC अरुण पाठक और IPS के बीच बहस क्यों हो गई?

Advertisement