28 जुलाई 2024. San Diego Comic Con चल रहा है. दुनियाभर के कॉमिक बुक और पॉप कल्चर फैन्स के लुए ये किसी धर्मस्थल से कम नहीं है. पूरी दुनिया के फैन्स इसे फॉलो करते हैं. मार्वल, डीसी समेत तमाम बड़ी पब्लिकेशन और स्टूडियोज़ यहां अपने आगामी प्रोजेक्ट्स लॉन्च करना चाहते हैं. ये ऐसी स्पॉटलाइट है जिसे कोई मिस नहीं करना चाहता. उस दिन मार्वल कुछ लॉन्च करने वाला था. किसी को कानों-कान उसकी खबर नहीं थी. गॉसिप कॉलम और मीडिया रिपोर्ट्स सिर्फ अनुमान के भरोसे गर्मा रखे थे. स्टेज सजता है. MCU के कर्ता-धर्ता Kevin Feige स्टेज पर हैं. उनके साथ डायरेक्टर्स Anthony Russo और Joe Russo भी हैं. इन दोनों लोगों ने ही Avengers: Infinity Wars और Endgame जैसी फिल्में बनाई थीं. उनके इर्द-गिर्द गहरे हरे रंग के लबादे ओढ़े लोग खड़े हैं. उनके बीच में ही मुखिया है. चेहरे पर मास्क लगाए.
'एवेंजर्स: डूम्सडे' का पूरा तिया-पांचा, कैसे ये दुनिया की सबसे महंगी फिल्म बन गई!
'एवेंजर्स: डूम्सडे' को दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म बनाने में मार्वल कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. रॉबर्ट डाउनी की वापसी हुई. पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है.


वहां मौजूद फैन्स को ये साफ हो चुका है कि अब इस यूनिवर्स में Dr. Doom की एंट्री होने वाली है. जो रुसो कहते हैं कि इतना बड़ा किरदार करने के लिए उन्हें किसी अच्छे एक्टर की जरूरत थी. और उन्होंने सबसे मज़बूत एक्टर को कास्ट किया है. भीड़ से अलग-अलग नाम उछाले जाते हैं. तभी वो शख्स भीड़ से दो कदम आगे लेकर सामने आता है. एक झटके के साथ अपने चेहरे के मास्क को उठाता है. पूरा हॉल चिंघाड़ उठता है. सामने Robert Downey Jr. खड़े थे. MCU में उनकी वापसी फैन्स के लिए खुशी की लहर थी. लेकिन फिर सवाल भी फुदकने लगे. अगर RDJ सच में आ गए हैं तो ‘एंडगेम’ की रुला देने वाली एंडिंग का क्या होगा? ‘I Love You 3000’ क्या सिर्फ एक मार्केटिंग पंचलाइन बनकर रह जाएगी? अनाउंस किया जाता है कि रॉबर्ट मार्वल की अगली बड़ी फिल्म के लिए लौटेंगे. नाम है Avengers: Doomsday.
आज इस फिल्म को अनाउंस किए एक साल से ऊपर हो चुका है. मगर बज़ जस-का-तस है. ‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ आखिर क्या है, जिस पर पूरी दुनिया नज़र टिकाए बैठी है? क्यों कहा जा रहा है कि इस फिल्म से मार्वल का तगड़ा कमबैक होने वाला है. ‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ का पूरा गणित समझेंगे.
# अभी चर्चा में क्यों है?
हाल ही में D23 नाम का एक इवेंट ऑर्गनाइज़ किया गया. ये डिज़्नी का एक फैन क्लब इवेंट था. उम्मीद की जा रही थी कि यहां ‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ का टीज़र या फर्स्ट लुक लॉन्च किया जाएगा. इस इवेंट की शाम का समापन भी नहीं हुआ था कि सोशल मीडिया पर खबरें दौड़ने लगीं. लोग दावा करने लगे कि इस इवेंट के दौरान ‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ का टीज़र दिखाया गया. कुछ फैन एडिट वीडियोज़ को टीज़र बताकर फैलाने का पाप होने लगा. हालांकि The Direct की खबर के मुताबिक इवेंट में कोई टीज़र या फर्स्ट लुक पोस्टर नहीं दिखाया गया. बस फिल्म के टाइटल फॉन्ट का डिज़ाइन बदला गया. उसके अलावा लंदन से रुसो ब्रदर्स वीडियो कॉल के ज़रिए फैन्स से जुड़े. उन्होंने बताया कि वो अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म बना रहे हैं. इस फिल्म के लिए वो बहुत सारे मार्वल हीरोज़ को साथ ला रहे हैं. सूचना समाप्त.
# इस फिल्म की ज़रूरत कैसे पड़ी?
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स ने दशकभर का टाइम लेकर Thanos जैसे विलेन को खड़ा किया. वो उस यूनिवर्स का सबसे बड़ा विलेन था. एवेंजर्स उससे लड़ने के लिए असेम्बल हुए और ‘एंडगेम’ में उसे खत्म कर दिया. यहीं से एक बड़ा सवाल खड़ा हुआ, कि अब थानोस की जगह कौन लेगा. मार्वल के बॉस केविन फाइगी के पास पहले से ही इस सवाल का जवाब था. अब वो थानोस के जूतों को भरने के लिए Kang को खड़ा करने वाले थे. ‘लोकी’ के सीज़न वन के फिनाले में कैन्ग ने पहली बार MCU में एंट्री की. उसके बाद वो Ant-Man and the Wasp: Quantumania में लौटा. मार्वल इस पॉइंट तक अपना लॉन्ग टर्म प्लान रिलीज़ कर चुका था. बताया गया कि इस फेज़ का अंत दो बड़ी फिल्मों के साथ होगा, Avengers: The Kang Dynasty और Secret Wars.
लेकिन अब कभी भी ‘कैन्ग डाइनेस्टी’ नहीं बनने वाली. उसके पीछे दो बड़ी वजहें हैं. कैन्ग का रोल जोनाथन मेजर्स कर रहे थे. उनकी पूर्व पार्टनर ने उनके खिलाफ फिज़िकल असॉल्ट और सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगाए. मार्च 2023 में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उसी साल दिसम्बर में जोनाथन को कोर्ट ने दोषी पाया. कोर्ट की सज़ा के बाद जोनाथन को कई बड़े प्रोजेक्ट्स से ब्लैकलिस्ट कर दिया. ‘एवेंजर्स’ की अगली फिल्में भी उनमें शामिल थीं. मार्वल ने उन्हें निकाल दिया. फैसला किया कि वो अब आने वाली फिल्मों में बड़े बदलाव करेंगे.
बहरहाल कैन्ग को हटाने के पीछे सिर्फ यही वजह नहीं थी. दरअसल Ant-Man and the Wasp: Quantumania को भारी-भरकम बजट पर बनाया गया. ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर बुरी तरह पिटी. फिल्म देखकर फैन्स का भी ये नज़रिया बना कि ये विलेन तो एक फिल्म में ही निपट गया. इसके लिए तमाम एवेंजर्स की फौज के जमा होने की क्या ज़रूरत है. ऐसे में MCU को एक बड़े विलेन और नाम की दरकार थी. ये तलाश डॉक्टर डूम और रॉबर्ट डाउनी जूनियर के साथ खत्म हुई. रॉबर्ट डाउनी की ‘आयरन-मैन’ ने ही इस यूनिवर्स की नींव रखी थी. उनके किरदार की अपनी एक कल्ट-फॉलोइंग बन गई. ऐसे में MCU को अपना भविष्य बचाने के लिए एक बार फिर उन्हें लाना पड़ा.
# कहानी क्या होगी?
27 मार्च, 2025 के दिन मार्वल ने एक वीडियो शेयर किया. लाइन से कुर्सियां रखी हैं. उन पर ‘एवेंजर्स’, ‘फैन्टास्टिक फोर’, ‘थन्डरबोल्ट्स’ से लेकर X-Men के एक्टर्स तक के नाम लिखे थे. अंत में कुर्सियों की ये कतार रॉबर्ट डाउनी जूनियर पर जाकर खत्म होती है. ऐसे में ये कंफर्म है कि इन सभी यूनिवर्स के किरदार ‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ में साथ नज़र आएंगे. लेकिन फिर सवाल खड़े होते हैं, कि अलग-अलग टाइमलाइन वाले ये किरदार कैसे जमा होंगे. और यहां डॉक्टर डूम की शक्ल अर्थ 616 वाले आयरन-मैन से क्यों मिलती हैं. मेकर्स ने ऐसे सभी सवालों पर चुप्पी साध रखी है. वो प्लॉट का कोई भी डिटेल बाहर नहीं आने दे रहे. ऐसे में इंटरनेट पर सब अपनी थ्योरीज़ चला रहे हैं. उन्हीं को थोड़ा जोड़-तोड़कर इसकि कहानी समझने की कोशिश करते हैं.
रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. उनकी टेबल पर दो कॉमिक्स रखी हुई दिखी, Iron Man: Legacy of Doom और Secret Wars. कॉमिक बुक्स में आयरन मैन और डॉक्टर डूम का रिश्ता ब्लैक और व्हाइट टाइप का नहीं रहा. कुछ कॉमिक्स में वो दोनों दोस्त रहे हैं, जहां कई बार डूम ने आयरन मैन का सूट पहना. तो कुछ कॉमिक्स में दोनों एक दूसरे से भिड़े भी. कहा जा रहा है कि किसी दूसरी टाइमलाइन में डॉक्टर डूम की शक्ल ऐसी ही होगी. पर ये बहुत सिम्पल सी सफाई है. मेकर्स इतना आलसी रास्ता अपनाना नहीं चाहेंगे. ऐसे में ये भी कहा जा रहा है कि किसी यूनिवर्स में डूम, आयरन मैन को मारकर उसकी पूरी शख्सियत अपना लेगा. ये भी रिस्की चुनाव है पर नामुमकिन नहीं.
रुसो ब्रदर्स ये पहले ही बता चुके हैं कि ‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ की कहानी ‘एंडगेम’ के अंत से शुरू होगी. ‘एंडगेम’ के अंत में कैप्टन अमेरिका सभी इंफिनिटी स्टोन लौटाने के लिए टाइम ट्रैवल करता है. काम पूरा करने के बाद वो अतीत में ही रहना चुनता है. बताया जा रहा है कि कैप्टन की इसी हरकत से Incursion पैदा हो जाता है. यानी अलग-अलग यूनिवर्स आपस में टकराने लगते हैं, और खत्म होते जाते हैं. डॉक्टर डूम तक ये बात पहुंचती है. वो तारणहार बनकर आता है. The Fantastic Four: First Steps के पोस्ट-क्रेडिट सीन में दिखाया गया कि डॉक्टर डूम, रीड रिचर्ड्स और सू स्टॉर्म के बच्चे फ्रैंकलिन को अगवा कर लेता है. कॉमिक्स की मानें तो फ्रैंकलिन इतना सक्षम है कि अपनी शक्तियों से एक यूनिवर्स बना सकता है. उसकी पावर्स का इस्तेमाल कर के डॉक्टर डूम भी एक स्टेबल यूनिवर्स खड़ा करता है. Incursion की वजह से सभी यूनिवर्स ध्वस्त होने लगते हैं. ऐसे में डूम, सभी को इस नए यूनिवर्स में पनाह देता है.
डूम इतना सब कुछ कर रहा है तो विलेन कैसे हुआ? बस यहीं आप गच्चा खा गए. डूम इस यूनिवर्स को रचकर खुद उसका भगवान बन बैठता है. मुमकिन है कि ‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ इस पॉइंट पर खत्म हो जाएगी. उसके बाद ‘एवेंजर्स: सीक्रेट वॉर्स’ में एवेंजर्स और बाकी सुपरहीरोज़ मिलकर डूम से लड़ते हैं. वो उसे हराएंगे, और पूरे मल्टी-यूनिवर्स की टाइमलाइन को रीसट करेंगे. ये ‘सीक्रेट वॉर्स’ की कहानी हो सकती है. हालांकि ये सब थ्योरीज़ ही हैं, मेकर्स ने कुछ भी कंफर्म नहीं किया है. मगर एक बात तय है, कि इन दोनों फिल्मों में बहुत सारे किरदार नज़र आएंगे. ये फिल्में उन्हें कैसे स्पेस दे पाती है, ये अपने आप में बड़ा चैलेंज होगा.
# दुनिया की सबसे महंगी फिल्म
‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ का फिक्स बजट बाहर नहीं आया है. लेकिन कहा जा रहा है कि ये अब तक की सबसे महंगी फिल्म होने वाली है. कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का प्रोडक्शन बजट 500 से 600 मिलियन डॉलर होने वाला है. ये सिर्फ फिल्म को शूट करने का खर्चा है. इसमें स्टार्स की भारी-भरकम फीस जुड़ेगी. ऊपर से मार्केटिंग और पब्लिसिटी का खर्चा आएगा. ये सब जुड़कर फिल्म का बजट 1 बिलियन डॉलर्स तक पहुंच जाएगा. भारतीय रुपये में ये करीब 8800 करोड़ रुपये होता है. अगर फिल्म वाकई इतने भारी बजट में बनती है तो ये दुनिया की सबसे महंगी फिल्म बन जाएगी. इससे पहले ये खिताब Jurassic World: Dominion के नाम था. उस फिल्म को करीब 465 मिलियन डॉलर के बजट में बनाया गया था.
‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ पर अक्खी दुनिया की नज़र है. मार्वल इस फिल्म में अपना ग्रांड कमबैक ढूंढ रहा है. क्या पुराने स्टार्स नए यूनिवर्स को बचा सकेंगे. कुलमिलाकर बहुत कुछ दांव पर लगा है. ये मेहनत सार्थक होती है या नहीं, इसका जवाब 18 दिसम्बर 2026 को मिलेगा जब ‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ सिनेमाघरों में उतरेगी.
वीडियो: सबसे चहेते Avenger सुपरहीरो Robert Downey Jr बने सबसे बड़े विलेन, जानें Dr. Doom की पूरी कहानी