Visaranai, Aadukalam और Asuran जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर Vetrimaaran ने पब्लिक को चौंका दिया है. उन्होंने घोषणा की कि वो फिल्म प्रोडक्शन से संन्यास लेने जा रहे हैं. बतौर प्रोड्यूसर Bad Girl उनकी अंतिम फिल्म होगी. वेत्रीमारन ने अचानक ऐसा फैसला क्यों लिया, उन पर किस बात का दबाव आ गया, सब कुछ बताते हैं विस्तार से.
सेंसर बोर्ड से तंग आकर नेशनल अवॉर्डी डायरेक्टर ने अपना प्रोडक्शन हाउस बंद कर दिया!
वेत्रीमारन के प्रोडक्शन में बनी आखिरी फिल्म होगी 'बैड गर्ल'. इसमें ब्राह्मणों के गलत चित्रण को लेकर काफी विवाद हो चुका है.


वेत्रीमारन देश के सबसे चर्चित डायरेक्टर्स में से एक हैं. लंबे समय से वो ग्रास रूट फिल्म कम्पनी के तले फिल्में प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसी प्रोडक्शन हाउस के ज़रिए उन्होंने 'बैड गर्ल' प्रोड्यूस की. ये फिल्म 05 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसलिए फिलहाल इसकी टीम प्रमोशन में व्यस्त हैं. ऐसे ही एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान वेत्री ने बताया कि वो अपने प्रोडक्शन हाउस को बंद करने वाले हैं.
वेत्रीमारन ने कहा,
"एक प्रोड्यूसर होना बहुत ज़िम्मेदारी का काम होता है. वहीं, डायरेक्टर होना एक क्रिएटिव काम है. डायरेक्टर के काम में उतना प्रेशर नहीं होता. बस अपना काम ईमानदारी से करना होता है. लेकिन अगर आप प्रोड्यूसर हैं, तो आपको हर चीज का ध्यान रखना पड़ता है. यहां तक कि टीजर के नीचे आए कमेंट्स का भी."
वो अपनी बात में आगे जोड़ते हैं,
"ये सारी बातें फिल्म की कमाई पर असर डालती हैं. इसलिए प्रोड्यूसर पर इसका एक्स्ट्रा प्रेशर होता है. 'मानुषी' फिल्म पहले से ही कोर्ट में है और उसके लिए आदेश भी जारी हो चुका है. वहीं 'बैड गर्ल' को भी U/A 16+ सर्टिफिकेट पाने के लिए रिवाइजिंग कमेटी के पास भेजना पड़ा था."
वेत्रीमारन के अनुसार, फाइनेंसर्स पर निर्भर छोटे प्रोड्यूसर के लिए सर्वाइव करना बहुत मुश्किल हो चुका है. इसलिए उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस बंद करने का फैसला किया है. 'बैड गर्ल' इस बैनर के साथ उनकी आखिरी फिल्म होगी. बता दें कि इस फिल्म के लिए वेत्रीमारन को लोगों से काफी विरोध झेलना पड़ा है. उन पर आरोप लगे कि उन्होंने इस फिल्म में ब्राह्मणों का गलत चित्रण किया गया है. इस वजह से सेंसर बोर्ड ने उन्हें सर्टिफिकेट देने तक से इन्कार कर दिया था. बाद में इसमें 25 कट्स और 12 अन्य बदलाव किए गए. इसके बाद ही फिल्म को सेंसर बोर्ड से पास किया गया.
वीडियो: डायरेक्टर के साथ दिखे शाहरुख, लोग बोले अब इस फिल्म का अब हिंदी रीमेक होगा