The Lallantop

'मिर्ज़ापुर 3' का ट्रेलर आते ही ऋषभ पंत का 2 साल पुराना ट्वीट क्यों दौड़ने लगा?

Rishabh Pant ने अपने ट्वीट में जिस किरदार की बात की थी, वो Mirzapur 3 का हिस्सा है ही नहीं.

post-main-image
'मिर्ज़ापुर' के फैन्स इस बात की पूरी उम्मीद लगाकर बैठे हैं कि तीसरे सीज़न में मुन्ना का किरदार नज़र आएगा.

20 जून की दोपहर Mirzapur Season 3 का ट्रेलर रिलीज़ किया गया. सोशल मीडिया पर जनता लहालोट हो रखी है. फैन्स का चार साल लंबा इंतज़ार पूरा होने वाला है. जनता ने ‘मिर्ज़ापुर 3’ की कहानी को लेकर थ्योरीज़ चलाना शुरू कर दी हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस सीज़न में कौन मारा जाएगा. इस बीच क्रिकेटर Rishabh Pant का दो साल पुराना ट्वीट अचानक से वायरल हो गया. उनका ये पोस्ट ‘मिर्ज़ापुर’ से जुड़ा हुआ ही था. 

ऋषभ ने 19 जुलाई 2022 को ट्विटर पर अपनी कुछ फोटोज़ शेयर की थीं. उनके साथ कैप्शन के रूप में ‘मिर्ज़ापुर’ के किरदार मुन्ना त्रिपाठी का डायलॉग लगाया: 

और हम एक नया नियम ऐड कर रहे हैं, ‘मिर्ज़ापुर’ की गद्दी पर बैठने वाला कभी भी नियम बदल सकता है – मुन्ना भैया          

इस ट्वीट पर मुन्ना का रोल करने वाले दिव्येंदु शर्मा ने भी रिप्लाई किया. उन्होंने लिखा – ‘आप योग्य हैं’. ऋषभ ने उसके जवाब में लिखा कि नहीं मुन्ना भइया, ये गद्दी आपकी ही है. चूंकि लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ‘मिर्ज़ापुर’ कीवर्ड सर्च कर रहे हैं, तो उस चक्कर में ऋषभ का ये पुराना ट्वीट अचानक से उठ गया. बाकी ऋषभ ने मुन्ना भइया के किरदार का डायलॉग ट्वीट किया था. ये शो के सबसे पॉपुलर किरदारों में से एक है. लोग कयास लगाकर बैठे थे कि तीसरे सीज़न के ट्रेलर में मुन्ना को ज़रूर टीज़ किया जाएगा. उनका मानना है कि वो किरदार दूसरे सीज़न में मरा नहीं, उसे किसी तरह से वापस लाया जाएगा. 

वो बात अलग है कि मुन्ना के तीसरे सीज़न में आने की आशंका बहुत कम है. खुद दिव्येंदु कह चुके हैं कि शो पर उनका ट्रैक खत्म हो चुका है. वो ‘मिर्ज़ापुर 3’ का हिस्सा नहीं है. ऐसे में ये भी मुमकिन है कि जनता को अंधेरे में रखा जा रहा हो और किसी सरप्राइज़ एलिमेंट की तरह मुन्ना को वापस लाया जाए. शो के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने एक इंटरव्यू में कहा था: 

दुर्भाग्यवश मुन्ना त्रिपाठी सीरीज़ में उस तरह से वापस नहीं आ सकते हैं. हालांकि आपके लिए कुछ और मज़ेदार हो सकता है. लेकिन उसके लिए आपको इंतज़ार करना होगा. कुछ ऐसा होगा जिससे मुन्ना फिर से दर्शकों की ज़िंदगी में लौटेगा.

हो सकता है कि कुछ फ्लैशबैक सीन्स के ज़रिए मुन्ना को दिखाया जाए. या फिर मेकर्स उस पर एक स्पिन-ऑफ सीरीज़ बना दें. अभी कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता. बता दें कि ‘मिर्ज़ापुर 3’ 05 जुलाई को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने वाला है.          
 

वीडियो: 'मिर्ज़ापुर 3' में लौटेंगे मुन्ना त्रिपाठी? प्रोड्यूसर ने खोला राज