Aamir Khan पिछली बार Laal Singh Chaddha में नज़र आए थे. फिल्म टिकट खिड़की पर नहीं चली. इसके पहले आई फिल्म Thugs Of Hindostan की भी फ्लॉप रही थी. आमिर ने एक पॉडकास्ट में अपनी फिल्मों के नहीं चलने और फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के बारे में बात की है. आमिर के मुताबिक ‘लाल सिंह चड्ढा' में उनकी परफॉर्मेंस बहुत खराब थी. इसका असर फिल्म पर पड़ा. इस फिल्म के न चलने का सबसे बड़ा कारण वो इसी चीज़ को मानते हैं. साथ ही उन्होेंने कहा कि ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ उन्हें भी पसंद नहीं आई थी.
आमिर खान बोले- "लाल सिंह चड्ढा मेरी खराब एक्टिंग की वजह से पिटी"
Aamir Khan की Laal Singh Chaddha बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास चली नहीं. जिसके बाद उन्होंने हमेशा के लिए फिल्में छोड़ने का फैसला कर लिया था, जिसे सुनकर Kiran Rao रोने लगी थीं.

आमिर ने Rhea Chakraborty के पॉडकास्ट पर बात की. इसमें उन्होंने कहा,
“जब ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ बनी थी. तब मुझे भी ठीक नहीं लगी थी. मेरी आदी (आदित्य चोपड़ा) और विक्टर (विजय कृष्ण आचार्य) से काफी बात भी हुई थी. लेकिन उन्हें फिल्म पसंद आई. आख़िरकार ये एक टीम वर्क होता है. जिसमें हम गलत हुए.”
आमिर ने लाल सिंह चड्ढा और उसके बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस के बारे में बात करते हुए कहा,
" 'लाल सिंह चड्ढा' में मेरे परफॉर्मेंस की पिच बहुच हाई थी. इसकी ओरिजनल फिल्म (फॉरेस्ट गंप) बड़ी सक्सेसफुल थी. हालांकि फिल्म की राइटिंग मेनस्ट्रीम के लिए नहीं थी. लेकिन टॉम हैंक्स की परफॉर्मेंस इतनी शानदार थी कि सभी लोग कनेक्ट कर गए. लेकिन ‘लाल सिंह चड्ढा’ मेरी परफॉर्मेंस की वजह से नहीं चली. फिल्म में मेरी परफॉर्मेंस खराब थी. ये मेरा मानना है. मैंने इससे बहुत कुछ सीखा है. अगली फिल्म में मेरी परफॉर्मेंस बेहतर होगी. एक रचनात्मक इन्सान के तौर पर मेरा मानना है कि जो हम बनाना चाह रहे थे, हम उसके बहुत करीब आए. ये एक ऐसी फिल्म है, जो कुछ लोगों को बहुत पसंद आई. ये उनकी फेवरेट फिल्म भी है. लेकिन अधिकतर लोग इससे कनेक्ट नहीं कर पाए. और ये इसलिए भी हुआ क्योंकि मेरी परफॉर्मेंस बहुत कमज़ोर थी."
फिल्मों की वजह से आमिर अपने परिवार वालों को समय नहीं दे पाए. इसलिए उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया था. इसके बारे में उन्होंने बताया,
"मैं जब ‘लाल सिंह चड्ढा’ शूट कर रहा था, तब ये डिसीज़न लिया कि अब मैं फिल्में छोड़ दूंगा. मैं न एक्टिंग करूंगा, न डायरेक्शन और न ही फिल्में प्रोड्यूस करूंगा. मुझे फिल्मों से दूर होना था. मैं 30 साल से जो काम कर रहा था, उस पर मुझे बहुत गुस्सा आया. क्योंकि इस चीज़ ने मुझे अपने परिवार से दूर रखा. मुझे खुशी इस बात की थी कि मुझे 56 की उम्र में ये समझ आया. तीन साल पहले जब मैंने बच्चों को बताया कि मैं फिल्में छोड़ रहा हूं, मेरे हिसाब से उनका रिएक्शन था, ‘पापा, फिल्मों को कहां छोड़ पाएंगे. 30 साल से पागलों की तरह इस दुनिया में रहे हैं. वो इस वक्त इमोशनल होकर कह रहे हैं. वो ऐसा नहीं करेंगे’. फिर मैंने किरण और अपने करीबी लोगों को बुलाकर ये बात बताई. तब किरण ने मुझे कहा कि ‘आप हमको छोड़ रहे हो’. मैंने कहा नहीं मैं फिल्म्स छोड़ रहा हूं. अब तो आप लोगों को ही समय दूंगा. किरण ने फिर मुझसे कहा, ‘नहीं, आपको इस समय समझ नहीं आ रहा है. आप सिनेमा के बच्चे हो. अगर आप सिनेमा छोड़ रहे हो मतलब जिंदगी छोड़ रहे हो’. वो रो भी रहीं थीं. लेकिन सच में वो सही थीं. क्योंकि मुझे उस समय समझ नहीं आ रहा था."
‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलावुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ की रीमेक थी. इसमें आमिर के साथ करीना कपूर खान, नागा चैतन्य, मोना सिंह और मानव विज जैसे एक्टर्स ने काम किया था. इसे अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया था. 180 करोड़ के बजट में बनी 'लाल सिंह चड्ढा' ने 129 करोड़ रुपए (ग्रॉस) कलेक्शन किया था. इस फिल्म के बाद आमिर ने कुछ दिनों का ब्रेक लिया. अब वो ‘सितारे ज़मीन पर’ नाम की फिल्म से वापसी करने जा रहे हैं. जो कि स्पैनिश फिल्म ‘कैंपियोनेस’ की रीमेक है. इसमें आमिर के साथ जेनेलिया डिसूज़ा भी दिखलाई पड़ेंगी. फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है. पोस्ट प्रोडक्शन चल रहा है है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘सितारे ज़मीन पर’ 25 दिसंबर को रिलीज़ होगी. इसके अलावा आमिर अपने बैनर से कुछ फिल्में प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसमें सनी देओल की ‘लाहौर 1947’ और ‘हैप्पी पटेल’ जैसी फिल्में शामिल हैं.
वीडियो: 'मैंने आमिर को खुद को छूने नहीं दिया', सलमान खान के पुराने ट्वीट की अब क्यों चर्चा हो रही है?