Dada Saheb Phalke को Father of Indian Cinema भी कहा जाता है. उन्होंने ही देश की पहली फुल लेंथ फीचर फिल्म Raja Harishchandra बनाई थी. साल 2023 में SS Rajamouli ने उन पर Made In India नाम की एक बायोपिक अनाउंस की थी. इस पैन इंडिया फिल्म को Varun Gupta और राजामौली के बेटे SS Karthikeya प्रोड्यूस करेंगे. ताजा अपडेट के मुताबिक, फाल्के का किरदार निभाने के लिए भी एक नाम पर सहमति बन गई है. ये नाम NTR Junior का है.
दादा साहेब फाल्के की बायोपिक बनाएंगे राजामौली, NTR जूनियर करेंगे लीड रोल
दादा साहब फाल्के की इस बायोपिक का नाम 'मेड इन इंडिया' होगा. इसमें भारतीय सिनेमा के शुरुआती इतिहास को समेटा जाएगा.
.webp?width=360)
फिल्म अनाउंसमेंट के बाद से ही राजामौली, कार्तिकेय और वरुण इसकी स्क्रिप्ट पर काम करने लगे थे. काफी मशक्कत के बाद इसका फाइनल ड्राफ्ट भी तैयार हो गया. जब बात जमती दिखी, तो उन्होंने ये स्क्रिप्ट NTR जूनियर को सुनाई. वो इसकी कहानी सुनकर काफी प्रभावित हुए और तुरंत फिल्म में काम करने को लेकर हामी तक भर दी. पिंकविला के एक सोर्स के अनुसार,
"NTR जूनियर ने जब दादा साहब फाल्के पर आधरित ये स्क्रिप्ट सुनी, तो वो हैरान रह गए. दादा साहब फाल्के को 'भारतीय सिनेमा का जनक' कहा जाता है. ये फिल्म भारतीय सिनेमा की शुरुआत और उसके विकास की कहानी दिखाएगी. स्क्रिप्ट में की गई बारीकियों को देखकर NTR बहुत प्रभावित हुए हैं. अब वो बड़े पर्दे पर फादर ऑफ इंडियन सिनेमा का किरदार निभाने को लेकर बहुत उत्साहित हैं!"
NTR जूनियर लगातार एक्शन फिल्मों में काम कर रहे हैं. ऐसे में ये फिल्म एक अच्छा मौका है, लीक से कुछ हटकर करने का. यही सोचकर उन्होंने इस पर हामी भरी है. जबकि पेपरवर्क और दूसरी फॉर्मेलिटीज अभी बाकी हैं. सूत्र ने आगे कहा,
"NTR जूनियर केवल SS राजामौली ही नहीं, बल्कि उनके बेटे SS कार्तिकेय और को-प्रोड्यूसर वरुण गुप्ता का भी बहुत प्यार और सम्मान करते हैं. उन्होंने स्क्रिप्ट, स्क्रीनप्ले और कहानी के प्रेज़ेंटेशन को लेकर लंबी चर्चा भी की!"
NTR जूनियर इस वक्त 'वॉर 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं. ये बॉलीवुड में उनकी डेब्यू फिल्म होने जा रही है. मूवी YRF स्पाय यूनिवर्स का हिस्सा होगी. इस फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म के लीड एक्टर ऋतिक रोशन होंगे, जबकि NTR जूनियर इसमें विलेन का किरदार निभा सकते हैं. ‘वॉर 2’ एक हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म है. ये फिल्म 14 अगस्त को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. इसी दिन लोकेश कनगराज की रजनीकांत स्टारर फिल्म ‘कुली’ भी रिलीज़ होनी है. इसे रजनीकांत और NTR जूनियर के बीच क्लैश की तरह देखा जा रहा है.
वीडियो: वॉर 2 में बॉडी डबल से मना किया, बॉलीवुड पर लगाए गंभीर आरोप