The Lallantop

पुलवामा में मारे गए आतंकी का वीडियो वायरल, मां ने सरेंडर के लिए कहा, उसने जवाब दिया...

पुलवामा के त्राल में सुरक्षाबलों ने जैश के आतंकी आमिर नजीर वानी को ढेर कर दिया. एनकाउंटर से पहले वानी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने परिवार से वीडियो कॉल पर बात कर रहा है.

Advertisement
post-main-image
आमिर नजीर वानी को सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया (India Today)

पहलगाम हमले (Pahalgam Attack) के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के सफाये का अभियान जारी है. 15 मई को पुलवामा के त्राल में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकवादियों को ढेर कर दिया. सेना चाहती थी कि ये लोग सरेंडर कर दें, लेकिन आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद के तीनों आतंकी मारे गए हैं. अब इनमें से एक 20 साल के आमिर नजीर वानी का एनकाउंटर से पहले का एक वीडियो सामने आया है.  

Advertisement

इंडिया टुडे के सूत्रों के अनुसार, इस वीडियो में वह अपने परिवार के लोगों से वीडियो कॉल पर बात करता दिख रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि उसके हाथ में AK-47 मौजूद है. यह वीडियो एनकाउंटर से ठीक पहले का बताया जा रहा है. दावा है कि वीडियो में आमिर के परिवार के सभी लोगों ने एक साथ उसे आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन वह नहीं माना. वीडियो में आमिर की मां कह रही हैं- ‘सरेंडर कर दो.’ इस पर आमिर जवाब देता है, ‘फौज को आने दो. फिर देखता हूं.’

20 साल का आमिर नजीर वानी त्राल के खासीपोरा का रहने वाला था. मां के अलावा आमिर की बहन और एनकाउंटर में मारे गए एक अन्य आतंकी आसिफ की बहन ने भी उससे बात की. आसिफ वही आतंकवादी है जिसका नाम पहलगाम हमले में सामने आया था. जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने इसके बाद आसिफ के त्राल स्थित घर को IED से उड़ा दिया था. त्राल के एनकाउंटर में वह भी मारा गया है.

Advertisement
tral
आतंकियों के पास से बरामद हथियार (India Today)
त्राल में सर्च ऑपरेशन जारी

इंडिया टुडे के सूत्रों ने बताया कि सिक्योरिटी फोर्सेज चाहती थीं कि तीनों आतंकी सरेंडर कर दें, लेकिन सरेंडर की जगह उन्होंने फोर्स पर गोली चलाई. इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की. मारे गए आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. उनके ठिकानों से सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में एके-47 और हैंड ग्रेनेड मिले हैं, जिन्हें कब्जे में ले लिया गया है. त्राल में अभी सर्च ऑपरेशन जारी है.

वीडियो: 'चिनार कोर' से राजनाथ सिंह का पाकिस्तान को संदेश, परमाणु धमकी से डरने वाला नहीं है भारत

Advertisement
Advertisement