प्रधानमंत्री मोदी का स्टैचू ऑफ़ यूनिटी वाला पूरा इवेंट सुपरहिट रहा था. वैसे मोदी किसी इवेंट का हिस्सा बनें और वो इवेंट सबसे ज़्यादा टीआरपी न बटोर के ले जाए ऐसा तो किसी भी न्यूज़ चैनल ने पिछले चार पांच सालों में नहीं देखा है.
इस नए वायरल वीडियो में मोदी एक विकलांग बुजुर्ग का अपमान करते क्यूं लगते हैं?
जिनका अपमान होने की बात कही जा रही है, वो बुजुर्ग गुजरात में मुख्यमंत्री से ज़्यादा बड़ी हैसियत रखते हैं!
Advertisement

फोटो - thelallantop
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
इस पूरे इवेंट को भी कई दिन हो जाने के बावज़ूद भी ये सुर्ख़ियों में लगातार बना हुआ है. ज़्यादातर अच्छे कारणों से और कुछ विवादों के चलते भी. कल ही इंग्लैंड के साथ इस स्टैचू के कनेक्शन की बातें चल रही थीं. खैर अब इस इवेंट के साथ एक और विवाद वायरल होता हुआ लग रहा है. मोदी पर आरोप लग रहा है कि वो इवेंट की एक वीडियो में किसी 'विकलांग बुजुर्ग' का अपमान करते हुए दिख रहे हैं. आइए पहले वो वीडियो देख लें -
ये वीडियो कई जगहों से कई बार शेयर हो चुका है. ट्विटर और फेसबुक दोनों ही प्लेटफॉर्म्स से. ये देखिए इसकी वायरलता का आलम ये है कि केवल एक जगह से 2,700 से ज़्यादा रीट्वीट हो चुके हैं. 6,000 से ज़्यादा लाइक्स -
# लेकिन कहने वाले कहेंगे कि ऐसी कई फोटो तो मोदी-आडवानी की भी हैं. और बात भी सही है. क्यूंकि हमने जो ऊपर फोटो दिखाई है मोदी- ओमप्रकाश वाली वो भी कोई आज की तो है नहीं. तो हमारे पास एक दूसरा तथ्य है. वो है ये (निम्न) वीडियो जो ठीक उसी दिन की है और जिसे मोदी समर्थक इस कैप्शन के साथ इस्तेमाल कर रहे हैं कि मोदी उन ओमप्रकाश का अपमान कैसे कर सकते हैं जिनके न बैठने तक वो खुद नहीं बैठ रहे.
तो यूं इस पड़ताल से निष्कर्ष निकलता है कि मोदी का विकलांग बुज़ुर्ग के आते ही पतली गली से निकल जाना, किसी का अपमान करना कम और मोदी का फोटो सेशन को लेकर ओबसेशन ज़्यादा दर्शाता है. लेकिन फिर भी ये गुजरात के राज्यपाल ही डिसाइड कर सकते हैं कि उनका अपमान हुआ या नहीं.
Advertisement
Advertisement










.webp?width=60&quality=70)


.webp)



.webp)
