The Lallantop
Logo

रंगरूट शो: कैसे बनते हैं कंपनी सेक्रेटरी? पढ़ाई के खर्च से लेकर सैलरी तक सबकुछ जानें

कंपनी सेक्रेटरी का रोल किसी भी कंपनी में काफी अहम होता है. ये अकाउंटिंग और बिजनेस की फील्ड में एक बहतरीन करियर ऑप्शन के तौर पर तेजी से उभरा है.

Advertisement

क्या आपने कभी सोचा है कि बड़ी बड़ी कंपनियां जहां हजारों लोग काम करते हैं वो इतने एफीशिएंटली काम कैसे कर लेती है? कैसे सब ऑर्गनाइज होता है? कोई मसला होता है तो कौन सुलझाता है? दरअसल ये काम एक सीएस करता है, जिसके पास कंपनी को एट ऑल टाइम्स अप एंड रनिंग रखने का जिम्मा होता है. कानूनी मसलों से लेकर, इम्पलाई कोर्डिनेशन तक कंपनी से जुड़ी हर दिक्कत को सुलझाने का जिम्मा इन्ही महाशय का होता है. कैसे बनते हैं कंपनी सेक्रेटरी, जनने के लिए देखिए वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement