The Lallantop
Logo

बिहार में PMCH की नर्सिंग स्टूडेंट्स क्यों कर रही भूख हड़ताल?

पटना के PMCH अस्पताल की नर्सिंग छात्राएं गर्दनीबाग़ धरनास्थल पर बीते 15 दिनों से आंदोलन कर रही हैं. मांगें नहीं मानी गईं तो छात्राओं ने अब भूख हड़ताल शुरू कर दी है.

पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल. बिहार के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक. शॉर्ट फॉर्म में इसे PMCH कहा जाता है. इन दिनों चर्चा में है. चर्चा की वजह है यहां पढ़ाई के लिए आई नर्सिंग स्टूडेंट्स की भूख हड़ताल. PMCH में GNM की पढ़ाई करने आईं नर्सिंग स्टूडेंट्स 16 दिनों से हड़ताल पर हैं. पिछले 5 दिनों से इनकी ये हड़ताल भूख हड़ताल में बदल गई है. कई छात्राओं की हालात भी गंभीर है. देखें वीडियो