The Lallantop

NEET UG 2025 को लेकर NTA ने दिया बड़ा अपडेट

NTA ने NEET UG 2025 के एप्लिकेशन में अभ्यर्थियों से APAAR ID (Automated Permanent Academic Account Registry) का इस्तेमाल करने की बात भी कही है.

Advertisement
post-main-image
NTA ने NEET UG 2025 के रजिस्ट्रेशन की तारीखों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है. (फोटो- PTI)

देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल की पढ़ाई के लिए होने वाले National Eligibility cum Entrance Test (NEET UG) पर बड़ा अपडेट सामने आया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) NEET 2025 का एग्जाम पेन और पेपर मोड में ही आयोजित करेगी. NTA ने नोटिस जारी कर बताया कि एग्जाम एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा.

Advertisement

बता दें कि NEET (UG) एग्जाम देश के मेडिकल कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए है. इससे BAMS, BUMS और BSMS कोर्सेज में एडमिशन लिया जा सकता है. नोटिस में बताया गया कि NEET (UG) का स्कोर राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग के तहत BHMS कोर्स में एडमिशन के लिए भी मान्य होगा.

इतना ही नहीं, नोटिस में जानकारी दी गई कि MNS (सैन्य नर्सिंग सेवा) में जाने वाले कैंडिडेट्स को भी ये एग्जाम क्वालिफाई करना होगा. इसके इच्छुक उम्मीदवार, जो साल 2025 के लिए आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज अस्पतालों के BSc नर्सिंग कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, उन्हें NEET (UG) एग्जाम देना होगा. NEET (UG) का स्कोर चार साल के BSc नर्सिंग कोर्स में चयन के लिए शॉर्टलिस्टिंग में इस्तेमाल किया जाएगा.

Advertisement

APAAR ID का इस्तेमाल करें छात्र

NTA ने NEET अभ्यर्थियों से अपनी आधार डिटेल्स अपडेट करने को भी कहा है. यही नहीं, NTA ने NEET UG 2025 के एप्लिकेशन में अभ्यर्थियों से APAAR ID (Automated Permanent Academic Account Registry) का इस्तेमाल करने की बात भी कही है. NTA ने कहा कि कैंडिडेट्स को आसानी से एग्जाम में अप्लाई करने और सुचारू रूप से रजिस्टर करने के लिए अपनी आधार डिटेल्स अपडेट करनी होंगी.

हालांकि, NTA ने NEET UG 2025 के रजिस्ट्रेशन की तारीखों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है. तारीखों का एलान आने वाले समय में किया जाएगा. 2024 में NEET UG के लिए रजिस्ट्रेशन 9 फरवरी, 2024 से शुरू हुआ था. आखिरी डेट 9 मार्च से बढ़ाकर 16 मार्च, 2024 की गई थी.

Advertisement

बता दें कि MBBS कोर्स के लिए उपलब्ध सभी सीटों में से लगभग 56,000 सीटें सरकारी अस्पतालों में और लगभग 52,000 सीटें निजी कॉलेजों के लिए हैं. डेंटिस्ट्री, आयुर्वेद, यूनानी और सिद्ध में ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए भी NEET UG के स्कोर का इस्तेमाल किया जाता है.

वीडियो: 'पटना-हजारीबाग तक सीमित', NEET UG 'पेपर लीक' पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, दिए सख्त निर्देश

Advertisement