The Lallantop
Logo

IBM क्वांटम नेटवर्क का हिस्सा बनाने के बाद IIT मद्रास को होगा ये फायदा

ऐसा करने वाला IIT मद्रास देश का पहला संस्थान बन गया है.

Advertisement

IIT मद्रास, IBM क्वांटम नेटवर्क (IBM Quantum Network) का हिस्सा बनने वाला देश का पहला इंस्टीट्यूट बन गया है. इससे फायदा ये होगा कि देश में क्वांटम कम्यूटिंग पर रिसर्च को बढ़ावा मिलेगा. स्किल डेवलपमेंट में भी मदद मिलेगी. IBM के इस नेटवर्क से जुड़कर IIT मद्रास को क्वान्टम कंप्यूटिंग का क्लाउड बेस्ड एसेस भी मिलेगा. इसके अलावा इंस्टीट्यूट को इस टेक्नोलॉजी के प्रैक्टिकल एप्लिकेशन के बारे में भी पता चलेगा. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement