केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, CBSE ने 10वीं, 12वीं Board Exams 2026 के लिए Tentative यानी संभावित Datesheet जारी कर दी है. इसके अनुसार बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होंगी. वहीं 15 जुलाई 2026 तक यह एग्जाम कराए जाएंगे. इन तारीखों के बीच में 10वीं, 12वीं के Main Exam, 12वीं के Sports Exam, 10वीं के Second Board Exam और 12वीं के Supplementary Exam कराए जाएंगे.
CBSE बोर्ड परीक्षा 2026: 17 फरवरी से शुरू होंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, देखें संभावित डेटशीट
CBSE ने 10th, 12th Board Exams के लिए Datesheet जारी कर दी है. हालांकि फिलहाल यह Tentative, यानी संभावित डेटशीट है. इसमें बदलाव हो सकता है. बोर्ड ने कहा है कि फाइनल डेटशीट भी स्कूलों से डाटा मिलने के बाद जल्द ही जारी की जाएगी.


बोर्ड का कहना है कि स्टूडेंट्स समय रहते परीक्षा की तैयारी कर पाएं, इसलिए पहले से इसकी संभावित तिथियां बता दी गई हैं. बोर्ड के अनुसार इस साल 45 लाख से भी अधिक छात्र CBSE बोर्ड परीक्षाएं देंगे. इनमें भारत समेत 26 अन्य देशों के भी छात्र शामिल हैं. कुल 204 सब्जेक्ट्स के एग्जाम होंगे.
फाइनल डेटशीट जल्द रिलीज होगीफिलहाल यह एग्जाम के लिए संभावित डेट्स हैं. स्कूलों की ओर से स्टूडेंट्स की फाइनल लिस्ट मिलने के बाद बोर्ड Final Datesheet जारी करेगा. बोर्ड की ओर से जारी डेटशीट के अनुसार 10वीं क्लास के लिए 17 फरवरी को पहला पेपर मैथ सब्जेक्ट का होगा. एग्जाम सुबह 10:30 बजे से 1:30 तक चलेगा. वहीं 12वीं क्लास के लिए पहला पेपर बायोटेक्नोलॉजी, Entrepreneurship, शॉर्टहैंड इंग्लिश और शॉर्टहैंड हिंदी का होगा. स्टूडेंट्स पूरी डेटशीट यहां नीचे देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- CBSE में 9वीं क्लास में होगा ओपन बुक एग्जाम, बच्चों पर लोड कम करने वाली ये 'तकनीक' है क्या?
एग्जाम के 10 दिन बाद शुरू होगी कॉपी चेकिंगसीबीएसई ने बताया है कि मेन एग्जाम के साथ प्रैक्टिकल एग्जाम भी कराए जाएंगे. साथ ही कॉपी चेकिंग और रिजल्ट तैयार करने की प्रोसेस भी चलती रहेगी, जिससे फाइनल रिजल्ट रिलीज करने में देरी न हो. किसी भी सब्जेक्ट का पेपर खत्म होने के 10 दिन बाद उसकी कॉपी चेकिंग शुरू हो जाएगी और 12 दिन में उसे पूरा कर लिया जाएगा.
इससे पहले CBSE ने बताया था कि 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा उन्हीं स्टूडेंट्स के देने मिलेगी, जिनकी अटेंडेंस 75% से ज्यादा होगी. ऐसे में अगर किसी स्टूडेंट की अटेंडेंस कम है तो उसे परीक्षा देने से रोका भी जा सकता है. यही नहीं, अटेंडेंस को बोर्ड ने इंटरनल के मार्क्स से भी जोड़ दिया है. कम अटेंडेंस वाले छात्रों का इंटरनल नहीं होगा. बोर्ड ने 15 सितंबर को एक सर्कुलर जारी कर इसकी जानकारी दी थी.
वीडियो: UKSSSC Paper Leak: परीक्षा के दौरान पेपर के स्क्रीनशॉट वायरल हुए सड़क पर उतरे कैंडिडेट्स