The Lallantop
Logo

आईएएस अधिकारी ने बताया, 10वीं में कम नंबर आए और इससे कितना फर्क पड़ा?

अवनीश ने 10वीं क्लास थर्ड डिवीजन में पास की थी.

छत्तीसगढ़ कैडर के एक आईएएस हैं, अवनीश शरण. 6 जुलाई 2022 को अवनीश ने अपनी 10वीं की मार्कशीट ट्विटर पर शेयर की. मार्कशीट के मुताबिक अवनीश ने 10वीं क्लास थर्ड डिवीजन में पास की थी. गणित में उन्हें पासिंग मार्क्स से केवल एक नंबर ज्यादा मिले थे. 100 में 31 नंबर. जबकि पासिंग मार्क्स 30 थे. देखें वीडियो