भारत की सड़कों पर भी अब Tesla की कारें दौड़ती नजर आने वाली हैं. मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लैक्स (BKC) में इसका पहला शोरूम जो खुला है. कंपनी ने अपना कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर Model Y भी लॉन्च कर दिया है. ये कार दो वेरिएंट में उपलब्ध होंगी. इसके RWD वेरिएंट की कीमत 59.89 लाख रुपये (एक्स शोरूम) और Long Range RWD वेरिएंट की कीमत 67.89 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.
Tesla भारत आ गई, लेकिन बेस प्राइस पर खरीदने की सोच रहे तो पहले ये पढ़ लीजिए
Tesla Model Y launced in India: भारत में Tesla का पहला शोरूम ओपन हो चुका है. इसके साथ ही कंपनी ने अपनी कार Model Y भी लॉन्च कर दी है. इनकी कीमत का भी खुलासा हो गया है. लेकिन इसके एक फीचर और पसंदीदा रंग के लिए आपको एक्स्ट्रा पैसे देने होंगे.
.webp?width=360)
लेकिन अगर आप Model Y की बुकिंग करने का प्लान बना रहे हैं और सोच रहे हैं कि सिर्फ 60 लाख रुपये या 68 लाख रुपये देने होंगे, तो ठहरिए. इतने पैसे में तो आपको ये कार मिलने वाली नहीं है.
दरअसल, ये सिर्फ वो कीमत है, जिसपर आपको कार मिलेगी. यानी एक टाइटल मिलेगा कि ‘मेरे पास Tesla है’. लेकिन अगर आपको कार के और फीचर चाहिए, तो और पैसे लगेंगे. जैसे कि फुल सेल्फ-ड्राइविंग (Full Self-Driving) के लिए है. इस फीचर के लिए आपको 6 लाख रुपये एक्स्ट्रा देने होंगे.
अब इस फीचर में आपको क्या मिलेगा, वो बता देते हैं. इसकी मदद से कार खुद से चलती है. यानी इस कार को न आपकी जरूरत है और न ही ड्राइवर की जरूरत है. आप आराम फरमाते हुए जर्नी का मजा ले सकते हैं. फीचर का रुतबा इतना है कि कंपनी ने इसका एक वीडियो भी साझा किया था. इसमें कार शोरूम से निकलकर खुद कस्टमर के घर तक पहुंच गई थी.
रंग-बेरंग करेगाTesla के Model Y में बेस प्राइस पर आपको सिर्फ Stealth Grey कलर मिलेगा. बाकी अन्य पांच रंगों के लिए आपको एक्स्ट्रा पैसा देना होगा. Pearl White Multi-Coat रंग चाहिए, तो 95 हजार रुपये देने होंगे. Diamond Black के लिए भी आपको इतनी ही रकम देनी होगी. लेकिन Glacier Blue के लिए 1 लाख 25 हजार रुपये खर्च करने होंगे. Quicksilver के लिए 1 लाख 85 लाख रुपये और Ultra Red के लिए भी 1 लाख 85 हजार रुपये जेब से निकालने होंगे.
मतलब साफ है कि 60 लाख रुपये में आपके घर पर सिर्फ टेस्ला आएगी. ‘मन की टेस्ला’ के लिए कम से कम 71 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे. ये सिर्फ हम बेस वेरिएंट के बारे में बात कर रहे हैं. टॉप मॉडल कितने का पड़ेगा, उसका हिसाब आप खुद ही लगा लीजिए.
ये भी पढ़ें: भारत में खुला Tesla का पहला शोरूम, चीन से लाकर 60 लाख में बेचेंगे Tesla Model Y कार
Tesla के टॉप फीचर्सTesla Model Y का RWD वेरिएंट सिंगल चार्ज में 500KM की रेंज दे सकता है. वहीं, Long Range RWD, 622 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है. Model Y में पैनोरमिक ग्लास सनरूफ, एडजस्टेबल क्लाइमेट कंट्रोल वेंट्स, रियर टचस्कीन, हेजार्ड वार्निंग लाइट, ब्लाइंड स्पॉट अलर्ट लाइट, रियर मैनुअल ओपनिंग डोर हैंडल जैसे फीचर्स भी मिलेंगे. इसके अलावा, इसमें, सेकेंडरी ड्राइव मोड सिलेक्टर, दरवाजा खोलने का स्विच भी दिया गया है. Model Y में लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) मिलता है.
वीडियो: प्रोफेसर के उत्पीड़न से परेशान छात्रा ने खुद को आग लगाई