भारत में एलन मस्क की कंपनी Tesla का पहला शोरूम ओपन हो गया है. 15 जुलाई यानी आज इसे मुंबई के Bandra Kurla Complex में खोला गया है. कंपनी ने इसके साथ ही अपनी कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर Model Y को भी लॉन्च किया है. भारत में इसके दो मॉडल उपलब्ध होंगे. बेस मॉडल की कीमत 59.89 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. इलेक्ट्रिक कारों के मुरीद कई सालों से टेस्ला के भारत में लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे, जो कंपनी ने अब खत्म कर दिया है.
भारत में खुला Tesla का पहला शोरूम, चीन से लाकर 60 लाख में बेचेंगे Tesla Model Y कार
Tesla India Showroom Launch: भारत में टेस्ला का पहला शोरूम ओपन हो गया है. मुंबई के Bandra Kurla Complex (BKC) में ओपन हुए शोरूम से कंपनी ने अपनी कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर इलेक्ट्रिक SUV Model Y को भी लॉन्च किया है. ये कार दो वेरिएंट में आएंगी.
.webp?width=360)
मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लैक्स (BKC) में खुला शोरूम लगभग 4000 वर्ग फुट में फैला है. कंपनी ने भारत में अपनी पारी डायरेक्ट टू कस्टमर के साथ शुरू की है. मतलब कि यहां पर कंपनी के डीलर्स या डिस्ट्रीब्यूटर्स नहीं होंगे. हालांकि कारों की बिक्री के बाद आफ्टर सेल्स और सर्विस के लिए ब्रांड के पास स्थानीय साझेदार होंगे. कंपनी जल्द ही दिल्ली, बेंगलुरु आदि शहरों में भी अपना शोरूम शुरू करने वाली है.
2 वेरिएंट में लॉन्च हुआ Model YTesla Model Y RWD का दाम 60 लाख रुपये है. Tesla Model Y Long Range RWD की एक्स शोरूम कीमत 67.89 लाख रुपये है. अमेरिका में Long Range RWD मॉडल का दाम 44,990 डॉलर (40 लाख रुपये है). आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि भारत में 40,000 डॉलर से कम वाली इम्पोर्टेड गाड़ियों पर गाड़ियों पर 70% टैरिफ लगता है. Y मॉडल को भारत में चीन से कंप्लीट बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में इंपोर्ट कर बेचा जाएगा. यानी कि कार पूरी तरह से चीन से बनकर आएंगी. खबर है चीन की शंघाई फैक्ट्री से 5 मॉडल Y गाड़ियां शोरूम खुलने से पहले ही मुंबई पहुंच चुकी थीं. वैसे इंडिया में इसकी बिक्री साल की तीसरी तिमाही से स्टार्ट होगी.
Tesla Model Y RWD सिंगल चार्ज में 500KM तक का सफर तय कर सकती है. वहीं, Tesla Model Y Long Range RWD, 622 किलोमीटर की रेंज दे सकती है. ये रेंज Worldwide Harmonised Light Vehicles Test Cycle (WLTC) के मुताबिक है. Model Y RWD को 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में 5.9 सेकंड लगते हैं. Long Range RWD मॉडल यही काम 5.6 सेकंड में कर लेता है. दोनों ही मॉडल 201 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से फर्राटा भर सकते हैं.

Model Y में रियर टचस्कीन, पैनोरमिक ग्लास सनरूफ, एडजस्टेबल क्लाइमेट कंट्रोल वेंट्स, रियर मैनुअल ओपनिंग डोर हैंडल, हेजार्ड वार्निंग लाइट, ब्लाइंड स्पॉट अलर्ट लाइट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे. इसके अलावा, इसमें दरवाजा खोलने का स्विच, सेकेंडरी ड्राइव मोड सिलेक्टर भी मिलता है.
Model Y में सेफ्टी फीचर्स पर भी अच्छा काम किया गया है. जैसे कि इसमें घुटने के एयरबैग, सीट माउंटेड साइड एयरबैग, कर्टन एयरबैग और फ्रंट एयरबैग भी मिलता है. इसके अलावा इसमें लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी मिलता है.
एलन मस्क ने उड़ाया था मजाक, अब टेस्ला से भी बड़ी कंपनी बनी BYD, वजह एक अमेरिकी है
BYD से कड़ी टक्करहाल में भारतीय मार्केट में भी लोगों का इलेक्ट्रिक कारों की तरफ ज्यादा झुकाव हो रहा है. ऐसे में टेस्ला के भारत में आने के बाद लोग शायद इलेक्ट्रिक कार की तरफ बढ़ सकते हैं. खैर, टेस्ला बेशक इलेक्ट्रिक कार बनाने में कितनी ही पॉपुलर हो, लेकिन चीन की BYD (Build Your Dreams) कंपनी भी टेस्ला को कड़ी टक्कर दे रही है. साल 2024 में उसने बिक्री के मामले में टेस्ला को पीछे छोड़ दिया था. जब साल 2024 खत्म हुआ तो BYD ने टेस्ला के मुकाबले 10 लाख ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें बेचीं, वो भी तब जब हाई टैरिफ की वजह से अभी भी कंपनी अमेरिकी मार्केट में नहीं आई है. बाकी इस कंपनी के बारे में और पढ़ने के लिए ये स्टोरी देख लीजिए.
वीडियो: सलमान खान से पहले ही गलवान वैली संघर्ष पर बन चुकी है फिल्म, जानिए अब तक रिलीज क्यों नहीं?