The Lallantop

India-EU FTA डील से कार लवर्स की मौज, G-Wagon से लेकर Defender तक के दाम घटेंगे

India-EU FTA डील: इसके बाद कारों के दामों में बंपर कटौती होगी क्योंकि शुल्क 110% से घटकर 40% हो जाएगा. कई कारों में शुल्क महज 10 फीसदी रह जाएगा. लेकिन कौन सी कारों का दाम वाकई में गिरेगा. कौन सी कारों पर लाखों और करोड़ों बचेंगे. इसको लेकर ब्रेक लगा हुआ है. कोई ना, हम आपको बताते कि कौन सी पांच कारों पर वाकई में तगड़ी बचत होगी.

Advertisement
post-main-image
India-EU FTA डील के बाद इन कारों के दाम बहुत कम हो जाएंगे

India-EU डील हो गई. हो गई भईया, सही में हो गई. करीब दो दशकों के प्रयासों के बाद भारत और यूरोपीय संघ (EU) ने मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर कर लिए हैं. नतीजतन कारों के दामों में बंपर कटौती होगी क्योंकि शुल्क 110% से घटकर 40% हो जाएगा. कई कारों में शुल्क महज 10 फीसदी रह जाएगा. यह सब तो आपको पता चल ही गया होगा. लेकिन कौन सी कारों का दाम वाकई में गिरेगा. कौन सी कारों पर लाखों और करोड़ों बचेंगे. इसको लेकर ब्रेक लगा हुआ है. कोई ना, हम आपको बताते कि कौन सी पांच कारों पर वाकई में तगड़ी बचत होगी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
G-Wagon मिलेगी आधे रेट में!

थोड़ा ज्यादा हो गया मगर Mercedes-Benz G-Class पर सीधे-सीधे 2 करोड़ बचने वाले हैं. अमीरों की ‘बोलेरो’ पहले भारत में लगभग 4.33 करोड़ रुपये की पड़ती थी मगर अब इसका दाम 2.12 करोड़ रुपये हो सकता है. गुणा-गणित बताते हैं.

CIF (Cost, Insurance, Freight)- 1.22 करोड़ (बेस प्राइज़)

Advertisement

BCD (Basic Customs Duty-70%)- 85.40 लाख 

AIDC (Agri Infra Cess-40%)- 48.80 लाख 

Sub Total- 2.56 करोड़

Advertisement

GST 40%- 1.02 करोड़

EX-Showroom- 3.59 करोड़

अब इसके ऊपर 10% RTO (35.87 लाख) और इंडिया का बीमा 2.5% (8.97 लाख) और जोड़ लीजिए तो कुल टोटल हो गया 4.04 करोड़. 

अब नया कैलकुलेशन देख लीजिए.

CIF (Cost, Insurance, Freight)- 1.22 करोड़ (बेस प्राइज़)

Import Duty 40% - 48.80 लाख 

GST 40%- 68.32 लाख

EX-Showroom- 2.30 करोड़

अब इसके ऊपर 10% RTO (23.91 लाख) और इंडिया का बीमा 2.5% (5.98 लाख) और जोड़ लीजिए तो कुल टोटल हो गया 2.69 करोड़. पता है-पता है, आप कहोगे कि आपने तो 2.12 करोड़ कहा था. ठीक बात, मगर वो तब होगा जब इम्पोर्ट ड्यूटी 10 फीसदी रह जाएगी. अभी 70 से घटकर 40 हुई है. इसलिए 2.69 करोड़ में खुश रहिए.

G-Wagon
G-Wagon
Ferrari की सवारी सस्ती होगी

इंडिया-यूके के गुलु-गुलु करने से पहले भारत में फरारी (Portofino मॉडल) की सवारी के लिए 3.31 करोड़ रुपये खर्च करना पड़ते थे. अब सिर्फ 1.73 करोड़ में इसे घर लाया जा सकता है. इस गाड़ी पर बेसिक कस्टम ड्यूटी 110 फीसदी से घटकर सिर्फ 10 फीसदी रह गई है. अब 1.24 करोड़ की जगह सिर्फ 11.26 लाख रुपये इम्पोर्ट ड्यूटी लगेगी.

Rolls-Royce पड़ोसी के लिए भी मिल जाएगी

रॉयल्टी से लेकर रईसी की निशानी Rolls-Royce पर इतना पैसा बचने वाला है कि एक के दाम में दो आ जाएंगी. डील डन होने से पहले इसका दाम 9 करोड़ रुपये था. अब 4.71 करोड़ में इसकी चाबी जेब में रखी जा सकती है. माने थोड़े और लाख लगाकर एक पड़ोसी के लिए भी खरीद सकते हैं. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये वाली Rolls-Royce वो वाली Rolls-Royce नहीं है. माने अंग्रेजों के जमाने वाली तो कब की बंद हो गई. यह कंपनी तो सिर्फ दो दशक पुरानी है. बाकी आप यहां क्लिक करके जान लो.

Defender तो डिफेंड ही नहीं कर पाएगी

इसका दाम जानकार सबसे बड़ा झटका थार को लगने वाला है. वैसे भी Defender भारतीय ग्राहकों का नया शौक बनकर उभरी है. साल 2024 में इसकी 6000 यूनिट बिकी हैं. महीने की 500 और रोज की 30, वो भी जब कीमत कम से कम सवा करोड़ है. अब इसका दाम 53 लाख के अल्ले-पल्ले होने वाला है. माने थार के टॉप मॉडल में 30 लाख और लगा दिए तो Defender आपके द्वार पर खड़ी हो जाएगी.

Range Rover का दाम भी अब 2.31 करोड़ कई जगह 1.21 करोड़ होने वाला है. Porsche 911 भी दो करोड़ की जगह 1.05 करोड़ में आ जाएगी. जो आपको ‘लंबरगिन्नी चलाई जाने वे’ करना है, माने (Lamborghini Urus) चाहिए तो सिर्फ 2.39 करोड़ से काम बन जाएगा. एक बात और जान लीजिए. सिर्फ उन्हीं कारों के दाम कम होंगे जो इंडिया में पूरी तरह बाहर से आती हैं. माने CBU (Completely Built-Up) यूनिट. भारत में बनने वाली विदेशी कारों पर कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा. 

देख लीजिए आपको कौन सी लेनी है. वैसे इस सब गुणा-गणित के लिए गाड़ी-वाड़ी वाले गौरव जी का शुक्रिया.

वीडियो: अजित पवार VSR Ventures के Learjet 45 विमान में सवार थे, लैंडिंग से ठीक पहले क्या हुआ?

Advertisement