Tata, Mahindra के बाद Hyundai की बारी, सबसे ज्यादा बिकने वाली कार सस्ती हुई
Hyundai Price reduction: नए GST रेट के बाद कई कार कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमत में कटौती की है. इसमें अब Hyundai कार कंपनी का भी नाम जुड़ गया है. कंपनी ने अपनी कार पर 60 हजार रुपये से लेकर 2.40 लाख रुपये तक कीमत कम की है.
.webp?width=210)
GST स्लैब में बदलाव के बाद गाड़ियों की कीमत में कटौती करने वाली कंपनियों में Tata, Mahindra, Renault और Toyota के बाद Hyundai का भी नाम जुड़ गया है. Hyundai Motor India ने अपनी कारों पर 60 हजार रुपये से लेकर 2.40 लाख रुपये तक कीमत घटाने की घोषणा की है. नई कीमतों का फायदा ग्राहकों को 22 सितंबर से मिलेगा.
Hyundai की कारों के भारत में कई ग्राहक हैं. कंपनी की Creta कार की तो हर महीने हजारों यूनिट बिकती हैं. कहें तो कई महीनों से टॉप बेस्ट 10 सेलिंग गाड़ियों की लिस्ट में ये कार पहले या दूसरे पायदान पर जगह बना रही है. ऐसे में अगर आप भी Creta, Verna, Venue या हुंडई की कोई भी कार लेने का सोच रहे हैं, तो 22 सितंबर तक रुक जाइए. क्योंकि कंपनी ने अपनी इन गाड़ियों की कीमतों में लाख रुपये तक की कटौती की है. सबसे ज्यादा पैसा Tucson कार पर बच रहा है.
किन कारों पर कितने घटे पैसे?इस ग्राफिक्स के जरिए आसानी से समझते हैं कि हुंडई की किस कार पर ग्राहकों को कितना फायदा मिलेगा. खासकर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली Creta पर.
मॉडल | कीमत में कटौती |
Grand i 10 Nios | 73,808 रुपये |
Aura | 78,465 रुपये |
Exter | 89,209 रुपये |
i20 | 98,053 रुपये |
i20 N Line | 1,08,116 रुपये |
Venue | 1,23,659 रुपये |
Venue N Line | 1,19,390 रुपये |
Verna | 60,640 रुपये |
Creta | 72,145 रुपये |
Creta N Line | 71,762 रुपये |
Alcazar | 75,376 रुपये |
Tucson | 2,40,303 रुपये |

ये भी पढ़ें: महिंद्रा की गाड़ियां सस्ती हो गईं, आज से ही डेढ़ लाख रुपये तक घट गए दाम
लग्जरी कारों पर भी घटे पैसेHyundai कंपनी ने नए जीएसटी रेट का स्वागत किया और कहा कि इस कदम से ऑटोमोटिव इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा. बता दें कि हुंडई से पहले भी कई कार कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमतों में कटौती कर चुकी हैं. इसमें टाटा की कारों पर 1.55 लाख रुपये तक कम हुए है. Mahindra ने अपनी गाड़ियों पर 1.56 लाख रुपये तक की कटौती की है. Hilux, Camry, Fortuner जैसी Toyota के कारों पर भी लाखों रुपये का मुनाफा ग्राहकों को मिलेगा. बता दें कि Fortuner की कीमत अब 3.49 लाख रुपये कम हो गई है. वहीं, लग्जरी कार ब्रांड BMW ने X7 पर 9 लाख रुपये और Mercedes S45 4 MATIC पर कंपनी ने 11 लाख रुपये कम किए हैं.
वीडियो: GST घटी, Royal Enfield, Hero और Bajaj... कौन- कौन सी बाइक हुई सस्ती?