The Lallantop

नई कार खरीदी है? ये 3 गलतियां ड्राइविंग का मज़ा खराब कर सकती हैं!

Car Care Tips: नई गाड़ी खरीदना और उसे चलाने का एक्सपीरियंस सभी के लिए अलग हो सकता है. शुरुआत में गाड़ी संभालने में परेशानी आ सकती हैं. इसलिए जरूरी है कि जब कार खरीदें, तो कुछ बातों का ध्यान रखें. ताकि नई कार को कुछ दिनों बाद ही मैकेनिक के पास लेकर ना जाना पड़ जाए.

Advertisement
post-main-image
गाड़ी खरीदने के बाद उसके कुछ जरूरी फीचर्स की जानकारी लेना जरूरी है.

कार चलाना सीखना अपने आप में रोमांच और चुनौती दोनों हो सकता है. कोई कितनी जल्दी ड्राइविंग सीख लेता है, यह उसकी क्षमता और अनुभव पर निर्भर करता है. कई लोग ड्राइविंग स्कूल ज्वॉइन करते हैं, तो कुछ परिवार या दोस्तों से सीखते हैं. एक बार ड्राइविंग हाथ में आने के बाद लोग अक्सर अपने घर की पुरानी गाड़ी चलाना शुरू कर देते हैं या फिर नई कार लेने पहुंच जाते हैं. नई कार लेने का अलग ही सुख होता है, लेकिन याद रखिए. नई गाड़ी को सही तरह से चलाने के लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखना बेहद ज़रूरी है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
गाड़ी के साइज को समझें

अगर आपने WagonR जैसी छोटी कार पर ड्राइविंग सीखी है और अब सीधे Scorpio जैसी बड़ी SUV खरीद ली, तो उसे कंट्रोल करना आसान नहीं होगा. बड़ी गाड़ी मोड़ते समय, U-टर्न लेते वक्त या तंग गलियों से निकालते समय अतिरिक्त स्पेस मांगती है. शुरुआत में परेशानी होना स्वाभाविक है. इसलिए नई कार पहले खुले और सुरक्षित रास्ते पर चलाकर उसके साइज और कंट्रोल का अनुभव लें, फिर ट्रैफिक भरी सड़कों पर उतरें.

car_care_tips
फोटो-इंडिया टुडे
एक्सीलरेशन और ब्रेक का रिस्पॉन्स जानें

हर कार का एक्सीलरेशन और ब्रेक रिस्पॉन्स अलग होता है. मैनुअल कार से ऑटोमैटिक पर स्विच करते समय या नए मॉडल पर बैठते ही तुरंत फर्क महसूस होगा. नई कार कितनी जल्दी स्पीड पकड़ती है, ब्रेक हल्का दबाने से रुकती है या ज्यादा प्रेशर डालना पड़ता है-ये बातें समझना ज़रूरी हैं. थोड़ा समय निकालकर इन्हें टेस्ट करें, ताकि सड़क पर अचानक स्थिति आने पर आप आत्मविश्वास से कार संभाल सकें.

Advertisement

ये भी पढ़ें: काली, नीली, हरी, पीली छोड़िए, इस रंग की कार खरीदी तो फायदा और मुनाफा दोनों मिलेंगे

फीचर्स को लेकर कंफ्यूज न हों

आजकल की कारें फीचर्स से भरपूर आती हैं. टचस्क्रीन, ऑटो AC, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग, वॉइस कमांड जैसी ढेर सारी सुविधाएं नए ड्राइवर को शुरुआत में उलझा सकती हैं. जरूरी यह है कि पहले बेसिक फीचर्स को अच्छे से समझ लें-जैसे AC ऑन/ऑफ, इंडिकेटर, वाइपर, वॉल्यूम कंट्रोल आदि. जब ये चीजें आदत बन जाएंगी, तभी आप ड्राइविंग के दौरान आसानी से बाकी फीचर्स का उपयोग कर पाएंगे.

कुल मिलाकर, नई कार लेना जितना रोमांचक होता है, उतना ही जरूरी है उसे समझकर चलाना. साइज, कंट्रोल और फीचर्स की जानकारी आपको ड्राइविंग का अनुभव सुरक्षित और मज़ेदार बना देगी.
 

Advertisement

वीडियो: ब्रिटिश आर्मी ने 173 कैंडिडेट्स को बाहर कर दिया, वजह- 'दांत गंदे थे'

Advertisement