The Lallantop

Tata, Mahindra के बाद Hyundai की बारी, सबसे ज्यादा बिकने वाली कार सस्ती हुई

Hyundai Price reduction: नए GST रेट के बाद कई कार कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमत में कटौती की है. इसमें अब Hyundai कार कंपनी का भी नाम जुड़ गया है. कंपनी ने अपनी कार पर 60 हजार रुपये से लेकर 2.40 लाख रुपये तक कीमत कम की है.

Advertisement
post-main-image
Creta पर कंपनी ने लगभग 72 हजार रुपये तक कीमत में कटौती की है. (फोटो-इंडिया टुडे)

GST स्लैब में बदलाव के बाद गाड़ियों की कीमत में कटौती करने वाली कंपनियों में Tata, Mahindra, Renault और Toyota के बाद Hyundai का भी नाम जुड़ गया है. Hyundai Motor India ने अपनी कारों पर 60 हजार रुपये से लेकर 2.40 लाख रुपये तक कीमत घटाने की घोषणा की है. नई कीमतों का फायदा ग्राहकों को 22 सितंबर से मिलेगा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Hyundai की कारों के भारत में कई ग्राहक हैं. कंपनी की Creta कार की तो हर महीने हजारों यूनिट बिकती हैं. कहें तो कई महीनों से टॉप बेस्ट 10 सेलिंग गाड़ियों की लिस्ट में ये कार पहले या दूसरे पायदान पर जगह बना रही है. ऐसे में अगर आप भी Creta, Verna, Venue या हुंडई की कोई भी कार लेने का सोच रहे हैं, तो 22 सितंबर तक रुक जाइए. क्योंकि कंपनी ने अपनी इन गाड़ियों की कीमतों में लाख रुपये तक की कटौती की है. सबसे ज्यादा पैसा Tucson कार पर बच रहा है.

किन कारों पर कितने घटे पैसे?

इस ग्राफिक्स के जरिए आसानी से समझते हैं कि हुंडई की किस कार पर ग्राहकों को कितना फायदा मिलेगा. खासकर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली Creta पर. 

Advertisement
मॉडल कीमत में कटौती
Grand i 10 Nios 73,808 रुपये  
Aura78,465 रुपये
Exter 89,209 रुपये
i2098,053 रुपये
i20 N Line1,08,116 रुपये
Venue1,23,659 रुपये
Venue N Line1,19,390 रुपये
Verna60,640 रुपये
Creta72,145 रुपये
Creta N Line71,762 रुपये
Alcazar75,376 रुपये
Tucson2,40,303 रुपये
Hyundai Price reduction
Hyundai की कारों पर नई कीमतों का फायदा 22 सितंबर से मिलेगा 

ये भी पढ़ें: महिंद्रा की गाड़ियां सस्ती हो गईं, आज से ही डेढ़ लाख रुपये तक घट गए दाम

लग्जरी कारों पर भी घटे पैसे

Hyundai कंपनी ने नए जीएसटी रेट का स्वागत किया और कहा कि इस कदम से ऑटोमोटिव इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा. बता दें कि हुंडई से पहले भी कई कार कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमतों में कटौती कर चुकी हैं. इसमें टाटा की कारों पर 1.55 लाख रुपये तक कम हुए है. Mahindra ने अपनी गाड़ियों पर 1.56 लाख रुपये तक की कटौती की है. Hilux, Camry, Fortuner जैसी Toyota के कारों पर भी लाखों रुपये का मुनाफा ग्राहकों को मिलेगा. बता दें कि Fortuner की कीमत अब 3.49 लाख रुपये कम हो गई है. वहीं, लग्जरी कार ब्रांड BMW ने X7 पर 9 लाख रुपये और Mercedes S45 4 MATIC पर कंपनी ने 11 लाख रुपये कम किए हैं.

वीडियो: GST घटी, Royal Enfield, Hero और Bajaj... कौन- कौन सी बाइक हुई सस्ती?

Advertisement

Advertisement