The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • How to turn on Instagram two-factor authentication, filter comments

ये काम कर लेंगे तो आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कोई हाथ नहीं साफ़ करेगा!

इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने से और कमेन्ट में दोस्तों की गालियों से ऐसे बचें!

Advertisement
Img The Lallantop
इंस्टाग्राम की स्टोरीज़ पर स्टोरीज को हाइलाइट्स की शक्ल में सहेजा जा सकता है. (फ़ोटो: Mohammad Faisal/ The Lallantop)
pic
अभय शर्मा
9 मार्च 2021 (Updated: 10 मार्च 2021, 07:39 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
आजकल सोशल मीडिया अकाउंट अलग-अलग तरह से हैक हो रहे हैं. अकाउंट बचाने के लिए आपको सतर्क तो रहना ही पड़ेगा, साथ में कुछ बेसिक सिक्योरिटी वाले फीचर का इस्तेमाल भी करना होगा. आज हम आपको इंस्टाग्राम अकाउंट को सेफ रखने की कुछ टिप्स दे रहे हैं. ये टिप्स इंस्टाग्राम के दिए हुए फीचर ही हैं, जिनका इस्तेमाल आपको ज़रूर करना चाहिए. साथ ही हम आपको अपने फ़ोटो पर कमेन्ट को फ़िल्टर करने का भी रास्ता भी बता रहे हैं. इंस्टाग्राम लॉगिन पर टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2fa) चालू करिए आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को हैकर से बचाने के लिए टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन या 2fa चालू कर सकते हैं. इसका मतलब ये है कि लॉगिन करने के लिए आपको दो तरह से अपनी पहचान बतानी होगी-- पहला तो यूजरनेम और पासवर्ड डालकर और दूसरा OTP या authenticator ऐप की मदद से.
इसके लिए आप पहले Settings में जाइए और फ़िर Privacy and Security में जाइए. यहां पर आपको नीचे की तरफ़ Two-factor authentication लिखा हुआ मिलेगा. इसके नीचे Edit two-factor authentication setting पर क्लिक कर दीजिए. इसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे-- Text Message और Authentication app.
Instagram 2fa
आप SMS या फ़िर authenticator ऐप की मदद से 2fa चालू कर सकते हैं.

अब टेक्स्ट मैसेज पर क्लिक करिए. आपके सामने एक बॉक्स खुलकर आएगा. इसमें Turn on वाला बटन दबा दीजिए. अब अपना मोबाइल नंबर डालिए. आपको अपने नंबर पर एक OTP मिलेगा, जिसे डालने के बाद टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन चालू हो जाएगा. इसके साथ ही आपको बैकअप कोड भी मिलेंगे, जिन्हें आप कहीं लिख कर रख लीजिए. अब आप जब भी इंस्टाग्राम में लॉगिन करेंगे तो पासवर्ड डालने के बाद इंस्टाग्राम आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भी भेजेगा. बिना ये OTP डाले आपके अकाउंट में लॉगिन नहीं हो सकेगा. अगर कभी ऐसा होता है कि आपके पास आपका मोबाइल नहीं है, तब आप बैकअप कोड का इस्तेमाल करके लॉगिन कर सकते हैं.
टेक्स्ट की जगह आप किसी authenticator ऐप की मदद से भी 2fa चालू कर सकते हैं. इसके लिए आप अपने फ़ोन में Google Authenticator या दूसरा कोई ऐसा ही ऐप डालिए और इंस्टाग्राम की 2fa सेटिंग में authenticator ऐप वाला ऑप्शन चुनिए. अब authenticator ऐप से QR कोड को स्कैन कर दीजिए बस. अब आप जब भी लॉगिन करना चाहेंगे तो पासवर्ड डालने के बाद Google Authenticator ऐप में नज़र आने वाले कोड को भी डालना होगा. जुड़े हुए ऐप पर नज़र रखिएInstagram Apps Access
वो ऐप जिन्हें अपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का एक्सेस दे रखा है.

इंस्टाग्राम सेटिंग में जाइए और Apps and Websites पर क्लिक करिए. यहां पर आपको वो सभी ऐप नज़र आएंगे जिन्हें आपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का एक्सेस दिया हुआ है. इनके साथ में वो तारीख भी लिखी होगी जब अपने ये एक्सेस दिया. आपको ये चेक करना है कि यहां सिर्फ़ वही ऐप हैं जिन्हें आपने खुद से एक्सेस दिया है. अगर कोई अनजान ऐप नज़र आता है तो आप उसे यहीं से हटा भी सकते हैं. अपने लॉगिन चेक करिएInstagram Login Activity
लॉगिन लोकेशन सही नहीं होती. ये आपके आस-पास की बड़ी जगह होती है.

इंस्टाग्राम की सेटिंग में जाकर Privacy and Security में जाइए. यहां Account Data पर क्लिक करिए. यहां पर Account Activity के अंदर Login पर क्लिक करिए. इसके बाद आपको वो सारे टाइम दिख जाएंगे, जब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट कब और कितने बजे लॉगिन किया गया था. इसके अलावा आप सेटिंग में शुरुआत में ही Login Activity पर क्लिक करके देख सकते हैं कि आपका अकाउंट किस जगह पर लॉगिन किया गया था. इसके साथ ही आप इंस्टाग्राम को ये बता भी सकते हैं कि इन जगहों पर लॉगिन करने वाले आप थे या नहीं. अगर आपने अकाउंट लॉगिन नहीं किया तो आप This wasn’t me पर क्लिक करके अपना पासवर्ड बदल सकते हैं. बस ये ध्यान रखिए कि ये लोकेशन बिल्कुल सही नहीं होती है. कमेन्ट पर लगाम लगाइएInstagram Comment Filter
जो शब्द वाले कमेन्ट आपको नहीं चाहिए उन्हें यहां लिख सकते हैं.

हमारे दोस्त जन अक्सर हमारी पिक्चर्स पर सबके सामने हमें ज़लील करने चले आते हैं. कई दफ़ा इनमें ऐसे शब्द भी होते हैं जो देखने के बाद आपको वो कमेन्ट डिलीट करने पड़ते हैं. मगर आप हर बार कमेन्ट डिलीट करने के लिए तो मौजूद नहीं रहते. मगर एक तरीका है, जिसकी मदद से आप अपने कमेन्ट बॉक्स को गाली-गलौज का घर बनने से बचा सकते हैं-- कमेन्ट पर लगाम लगाकर. इसके लिए इंस्टाग्राम की सेटिंग में जाकर Privacy and Security में जाइए और Edit comment setting पर क्लिक करिए. अब आपके सामने एक डब्बा आएगा जिसके अंदर आप वो सभी अपशब्द लिख डालिए जिनकी बारिश आपके दोस्त आपके ऊपर कमेन्ट में करते हैं. लेकिन हर एक शब्द के बाद कॉमा लगाना ज़रूरी है.

Advertisement