'सुर की बारादरी' जैसी अप्रतिम किताब के लेखक और लता मंगेशकर पर लिखी अद्भुत किताब'लता सुरगाथा' के लिए पुरस्कृत यतीन्द्र मिश्र लल्लनटॉप अड्डे पर आए थे. दिल खोलकरबातें की. इंडिया टुडे की 'साहित्य वार्षिकी' में छपी अपनी कविता भी पढ़कर सुनाई.लता दीदी के किस्से भी सुनाए. आप भी सुन लीजिए.