इंडियन क्रिकेट टीम ने एक बार फिर से निराश किया है. रोहित की कप्तानी वाली भारतीयक्रिकेट टीम WTC Final 2023 में भी हार गई है. इससे पहले टीम को WTC Final 2021 मेंभी हार मिली थी. पिछली बार उन्हें न्यूज़ीलैंड ने हराया था. जबकि इस बारऑस्ट्रेलिया ने.