अभिलाष टोमी इंडियन नेवी के कमांडर हैं. 18 साल के अब तक के करियर में 52,000समुद्री मील से ज्यादा सफर तय कर चुके हैं. ग्लोडन ग्लोब रेस की 50वीं सालगिरह पर 1जुलाई को जो रेस शुरू हुई, उसमें भारत की तरफ से अभिलाष भी शामिल थे. एक तूफान नेउनका ये सफर रोक दिया. उन्हें बचाने में भारत की मदद की ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस ने.उनकी जान पर बन आई तब उन्हें यूं बचाया गया.