रोहित शर्मा अब एक कैलेंडर साल में हजार रन बनाने वाले सबसे 'बुजुर्ग' भारतीयकप्तान बन गए हैं. रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ़ पहले टेस्ट के दौरान ये रिकॉर्डबनाया. 37 साल के रोहित साल 2023 से ही बेहतरीन फ़ॉर्म में चल रहे हैं. इस सालरोहित ने 27 पारियों में 41.70 की ऐवरेज़ से 1001 रन बनाए हैं. इसमें तीन शतक और छहपचासे शामिल हैं.