56वीं GST काउंसिल मीटिंग में 350cc तक की मोटरसाइकिलों और 124cc तक के स्कूटरों परGST 28% से घटाकर 18% कर दी गई है. इससे Hero Splendor, Bajaj Pulsar, Honda Shine,TVS Apache और Yamaha FZ-S जैसी बाइक्स के दाम 5,000-13,000 रुपये तक घट गए हैं.वहीं Honda Activa, TVS Jupiter, Suzuki Access जैसे स्कूटर भी 5,000-7,000 रुपयेतक सस्ते हुए हैं. दूसरी तरफ, 350cc से ऊपर की प्रीमियम बाइक्स पर GST 40% हो गयाहै. Royal Enfield की कौन-कौन सी बाइक सस्ती हुई हैं? जानने के लिए पूरा वीडियोदेखें.