बंगाल में सामूहिक बलात्कार की घटनाएं बार-बार क्यों हो रही हैं? कोलकाता में एकचौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां हरिदेवपुर की एक 20 वर्षीय युवती ने आरोपलगाया है कि उसके जन्मदिन पर चंदन मलिक और द्वीप बिस्वास नाम के दो परिचितों नेउसके साथ सामूहिक बलात्कार किया. प्राथमिकी के अनुसार, आरोपियों ने उसे पूजा समितिमें शामिल करने के बहाने फुसलाया, रीजेंट पार्क के पास एक फ्लैट में ले गए और कथिततौर पर अपराध को अंजाम दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी हैऔर फरार आरोपियों की तलाश कर रही है. अधिकारियों ने जनता से उनके ठिकाने के बारेमें कोई भी जानकारी साझा करने की अपील की है. क्या है पूरा मामला, जानने के लिएदेखें वीडियो.