वाशिंगटन और दिल्ली के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव के बीच डॉनल्ड ट्रंप, भारत, रूसीतेल, वरिष्ठ व्यापार सलाहकार पीटर नवारो और एलन मस्क, सभी एक गरमागरम सोशल मीडियायुद्ध के केंद्र में हैं. ट्रंप के सबसे करीबी सहयोगियों में से एक नवारो ने पीएममोदी सरकार पर मुनाफे के लिए रूसी तेल खरीदने और अमेरिकी नौकरियों को नुकसानपहुंचाने का आरोप लगाया. जब उनके ट्वीट को एक तथ्य-जांच कम्युनिटी नोट का सामनाकरना पड़ा जिसमें रूस से अमेरिका के अपने अरबों डॉलर के आयात की ओर इशारा किया गयातो नवारो ने एक्स के मालिक एलन मस्क पर निशाना साधा और इसे "प्रचार" बताया. मस्क कीभूमिका, ब्रिक्स का बढ़ता प्रभाव और भारत की ऊर्जा नीति पर अमेरिका का गुस्सा हितोंके एक पेचीदा पंचकोण को उजागर करता है. मस्क-ट्रंप नाटक और मोदी की तेल कूटनीतिकैसे वैश्विक गठबंधनों को नया रूप दे रही है, यह देखने के लिए अभी पूरा वीडियोदेखें.