भारतीय उपमहाद्वीप एकल सांस्कृतिक कभी नहीं रहा. ये कई संकृतियों का समुच्चय है.वजह: अलग-अलग समय पर यहां अलग-अलग वंशों ने राज किया. मसलन तुर्क आए, अफ़गान आए,ब्रिटिश आए. मुगल तो आकर, यहीं के हो गए. वैदिक काल के बाद से कई देशी और विदेशीताकतों ने इस सबकॉन्टिनेंट पर रूल किया और अपने-अपने तरीके से इसके इतिहास को बनायाऔर बिगाड़ा भी. इनमें से 5 साम्राज्य ऐसे रहे, जिन्होंने भारत के सबसे बड़े हिस्से परशासन किया. कौन थे ये 5 महत्वपूर्ण साम्राज्य, जानने के लिए देखें वीडियो.