ओडिशा के एक मदरसे में एक नाबालिग लड़के का कथित तौर पर यौन शोषण किया गया और फिरउसकी हत्या कर दी गई. मृतक के सीनियर छात्रों पर ही हत्या और यौन शोषण के आरोप लगेहैं. सभी आरोपी नाबालिग हैं. पीड़ित को पहले भी मारने की कोशिश की गई थी, लेकिन वोबच निकला था. आरोपियों ने पीड़ित के शव को मदरसे के ही एक शौचालय के सेप्टिक टैंकमें फेंक दिया था. ज्यादा जानकारी के लिए पूरा वीडियो देखें.