टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और रेनॉल्ट इंडिया सहित भारत के प्रमुख वाहननिर्माताओं ने 56वें जीएसटी परिषद द्वारा कारों और ऑटो घटकों पर कर दरों में कटौतीके फैसले के बाद अपने यात्री वाहन रेंज में महत्वपूर्ण कीमतों में कटौती की घोषणाकी है. छोटी कारों पर अब 28% से घटकर 18% जीएसटी लगेगा, जबकि बड़ी कारों और एसयूवीपर बिना उपकर के 40% का फ्लैट स्लैब है. इलेक्ट्रिक वाहनों पर 5% जीएसटी बरकरार है.महिंद्रा ने 6 सितंबर से कीमतों में ₹1.56 लाख तक की कमी की है, टाटा मोटर्स ने 22सितंबर से ₹1.55 लाख तक और रेनॉल्ट ने उसी तारीख से ₹96,395 तक की कमी की है. इनसंशोधित दरों से आगामी त्यौहारी सीजन के दौरान मांग बढ़ने की उम्मीद है.