किरमानी पहली बार साल 1965-66 में चर्चा में आए. जब ऑस्ट्रेलिया की स्कूल साइडइंडिया टूर पर आई और उन्हें इंडियन स्कूल टीम में जगह मिली. इस टूर पर हुए तीनटेस्ट मैच में किरमानी ने 121, 132 और 75 के स्कोर बनाए. और फिर उन्हें 1967 मेंइंग्लैंड टूर पर निकल रही इंडियन स्कूल टीम में चुन लिया गया. यह विदेश दौरे परजाने वाली पहली इंडियन स्कूल टीम थी. देखिए वीडियो.