आज प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में तीन बेहद रोमांचक कबड्डी मैच खेले जाएंगे. पहले मैचमें हरियाणा स्टीलर्स का सामना गत चैंपियन बंगाल वॉरियर्स से होगा. दूसरे मैच मेंटेबल टॉपर दबंग दिल्ली का सामना बेंगलुरू बुल्स से होगा जो दूसरे स्थान पर है जबकिआखिरी मैच में पटना पाइरेट्स गुजरात जायंट्स के खिलाफ संघर्ष करते नजर आएंगे. प्रोकबड्डी लीग में यह एक दिलचस्प दिन होने जा रहा है क्योंकि अंक तालिका में कईखूबसूरत मोड़ आने वाले हैं.