डीएमके के प्रमुख रहे एम करुणानिधि को घर से घसीटकर गिरफ्तार किया गया. 30 जून 2001को पुलिस ने करुणानिधि को घर में घुसकर गिरफ्तार कर लिया. चेन्नई में एक मिनीफ्लाइओवर बनाने में घोटाले के आरोप में गिरफ्तारी. जयललिता के सीएम बनते हीकरुणानिधि के खिलाफ केस दर्ज किया गया.आधी रात को घर में घुसकर गिरफ्तारी की आलोचनाहुई, कोर्ट ने भी लताड़ा.