KGF माने ‘कोलार गोल्ड फील्ड्स.’ लंबा नाम भूल जाओ. शॉर्टकट केजीएफ याद रखो. येफिल्म कन्नड़ फिल्म दो पार्ट्स में आ रही है. पहले पार्ट का ट्रेलर रिलीज हुआ है औरयूट्यूब पर धुंआधार देखा जा रहा है. हालांकि इन व्यूज़ से फिल्म को नहीं आंकनाचाहिए. अच्छे ट्रेलर व्यूज़ और अच्छी ओपेनिंग के बाद ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान तीसरे दिनभरभराकर बैठ गई. और KGF का मुकाबला ट्रेलर व्यूज़ के मामले में रिकॉर्ड तोड़ने वाली‘ज़ीरो’ से रहेगा. दोनों 21 दिसंबर को रिलीज हो रही हैं. वीडियो में जानिए क्या ख़ासहै इस फिल्म में.