सोशल मीडिया की दुनिया अजब है. यहां देखते ही देखते कुछ भी वायरल हो जाता है. कईबार वायरल होने वाली चीजों/बयानों में सच्चाई भी नहीं होती. और ऐसी चीजें/बयान सचसे कहीं ज्यादा वायरल होते हैं. ऐसा ही एक बयान हाल में खूब वायरल हुआ था. इस बयानके जरिए चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के पूर्व प्लेयर अंबाती रायुडु औरनवजोत सिंह सिद्धू के बीच एक बहस का दावा किया गया था. ये ख़बर खूब वायरल हुई.लोगों ने रायुडु को खूब सुनाया. अब रायुडु ने ऐसे लोगों को लताड़ा है. रायुडु नेक्या कहा जानने के लिए वीडियो देखें.