लखनऊ थप्पड़ मामले को लेकर पुलिस ने अब कैब ड्राइवर सआदत अली से पूछताछ की है.पुलिस ने सआदत अली की गाड़ी को भी जांच के लिए भेज दिया है. इससे पहले पुलिस नेआरोपी लड़की प्रियदर्शिनी से पूछताछ की थी. जिसमें उसने कहा कि पीड़ित चालक कोथप्पड़ मारते समय वह नियंत्रण में थी, नहीं तो वह और थप्पड़ मारती. इस पर पीड़ितड्राइवर का भी बयान सामने आया है. वीडियो देखिए.