ग्रेस मार्क्स के चक्कर में थामी हॉकी! भारत को दो ओलंपिक्स मेडल जिताने वाले श्रीजेश की कहानी मेजदार है
PR Sreejesh इंडियन हॉकी का चेहरा बन चुके हैं. लगातार दो ओलंपिक्स मेडल जीतने के बाद हॉकी को अलविदा कहने वाले Sreejesh बचपन के दिनों में हॉकी नहीं खेलना चाहते थे. लेकिन ग्रेस मार्क्स के चक्कर ने उनका जीवन बदल दिया.