Sooraj Barjatya ने Salman Khan को उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्में दी हैं. सलमानकी ‘मैंने प्यार किया’ को भी सूरज ने डायरेक्ट किया था. दोनों ने उसके बाद ‘हम आपकेहैं कौन’ की. ये फिल्म लंबे समय तक सलमान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म रही. सलमान औरसूरज ने आखिरी बार साल 2015 में आई ‘प्रेम रतन धन पायो’ में काम किया. उसके बाद सेये कयास लगाए जाने लगे कि दोनों साथ में कब काम करेंगे. हाल ही में सूरज ने बतायाकि वो सलमान की उम्र के हिसाब से उनके लिए कहानी तैयार करेंगे. देखें वीडियो.