SS Rajamouli और Mahesh Babu की SSMB29 इंडियन सिनेमा की सबसे ऐम्बिशियस फिल्मोंमें से है. RRR से मिली ख्याति के बाद राजामौली के इस प्रोजेक्ट पर इंटरनेशनलऑडियंस की भी नजर है. महेश बाबू के जन्मदिन पर फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीजकिया गया. राजामौली ने एक नोट भी शेयर किया. बताया कि वो नवंबर में फिल्म की पहलीझलक लॉन्च करेंगे. काफी समय से हम इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. हमें पता है किआप इसके बारे में जानने के लिए बहुत उत्सुक हैं. लेकिन इस फिल्म की कहानी और पैमानाइतना बड़ा है कि सिर्फ तस्वीरों या प्रेस कॉन्फ़्रेंस से इसे ठीक से बयान नहीं कियाजा सकता. देखें वीडियो.